Tata Capital IPO को एंकर निवेशक से मिली 5x बोली, LIC सबसे बड़ा खरीदार, Nomura जैसे दिग्गज भी शामिल

टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों में जबरदस्त उत्साह लाया है. एंकर दौर में आवंटन से पांच गुना अधिक मांग रही, जिसमें LIC सबसे बड़ा निवेशक बना. रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 6 अक्टूबर से खुलेगा. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट देखी गई है, जो चिंता का विषय भी है.

Tata Capital IPO Image Credit: @Grok

Tata Capital IPO: Tata Capital का IPO खुलने से पहले की धमाल मचा रहा है. एंकर निवेशकों ने इस इश्यू में जमकर पैसा लगाया है. इस कैटेगरी में आवंटित हुए शेयरों से पांच गुना से अधिक मांग देखने को मिली है. टाटा कैपिटल के 15,512 करोड़ रुपये के आईपीओ ने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. कंपनी ने एंकर निवेशक से फंड जुटाने के दौर में 68 प्रमुख घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों को 4,642 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आवंटित किए. इस दौर में मांग आवंटन से पांच गुना अधिक रही. सबसे अधिक शेयर पाने वाले एंकर निवेशकों में LIC का नाम शुमार है.

एंकर निवेशकों में LIC टॉप पर

टाटा कैपिटल के IPO को एंकर दौर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 2.14 करोड़ शेयर हासिल किए, जो एंकर बुक का 15 फीसदी हिस्सा है. अन्य प्रमुख निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल शामिल रहे. घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज की, जिन्होंने 18 फंड हाउसेज की 59 योजनाओं के माध्यम से 5.06 करोड़ शेयर हासिल किए, जो एंकर बुक का 36 फीसदी है. इनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड्स प्रमुख रहे.

यह भी पढ़ें: TATA Capital IPO को लेकर हैं एक्साइटेड? जानें Peer कंपनियों की बाजार में कैसी धाक; JIO-SBI Card की कुर्सी खतरे में

क्या है टाटा कैपिटल की ताकत?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, टाटा कैपिटल के लोन पोर्टफोलियो में रिटेल, SME और हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं. इसकी बढ़ती लाभप्रदता और टाटा ब्रांड के प्रति भरोसा इस IPO के प्रति उत्साह का प्रमुख कारण है. कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और ब्रांड वैल्यू इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बनाता है.

Tata Capital IPO डिटेल्स

रिटेल निवेशकों के लिए यह 6 अक्टूबर को खुलने वाला है. इस इश्यू के लिए कंपनी ने 310 से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. रिटेल निवेशक को कम से कम 1 लॉट यानी 46 शेयर खरीदने होंगे. इसके लिए उन्हें 14996 रुपये निवेश करने होंगे. यह इस साल का सबसे बड़ा इश्यू होने वाला है. हालांकि इस इश्यू में एंकर इन्वेस्टर ने खासा दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन GMP ने गोता लगा दिया है. इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 रुपये से घटकर 13 रुपये पर आ गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.