RIL पर 2 ब्रोकरेज बुलिश! ‘Buy’ की सलाह, इतना जा सकता है भाव – ये 3 फैक्टर बनेंगे ग्रोथ इंजन
RIL लेकर ब्रोकरेज हाउस लगातार पॉजिटिव नजरिया बनाए हुए हैं. Nuvama और Systematix Institutional Equities दोनों ने कंपनी पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के लिए New Energy, AI और FMCG तीन बड़े ग्रोथ इंजन बन सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की इस पर रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है. Nuvama के मुताबिक RIL में तीन बड़े नए ग्रोथ ड्राइवर सामने आ रहे हैं. इसको लेकर ब्रोकरेज हाउस लगातार पॉजिटिव नजरिया बनाए हुए हैं. Nuvama और Systematix Institutional Equities दोनों ने कंपनी पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के लिए New Energy, AI और FMCG तीन बड़े ग्रोथ इंजन बन सकते हैं.
क्या है NUVAMA की राय
न्यू एनर्जी सेगमेंट में कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है. Green Hydrogen और पावर सेगमेंट में भी कंपनी बड़ा दांव लगा रही है. कच्छ में 20GW RTC Power Plant के लिए ऑर्डरिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी के पास करीब 150GW कैपेसिटी के लिए जमीन उपलब्ध है. यह पावर इंफ्रास्ट्रक्चर Green Hydrogen प्रोडक्शन को सपोर्ट करेगा. Captive Power Cost में 25 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती होने की उम्मीद है, जिससे PAT में करीब 6 प्रतिशत का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है.
AI और FMCG सेगमेंट में Reliance ने अपनी रणनीति साफ कर दी है. अब सभी AI इन्वेस्टमेंट Reliance Intelligence के जरिए की जाएंगी. FMCG बिजनेस को Retail से अलग कर RCPL के रूप में डिमर्ज किया गया है. कंपनी अब Brand Building और Food Park डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस करेगी. Nuvama ने Reliance पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट 1,808 रुपये रखा है.
Q3 रिजल्ट पर Nuvama की राय
Nuvama के मुताबिक Reliance का Q3 EBITDA 460 अरब रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत ज्यादा और तिमाही आधार पर लगभग फ्लैट रहा. हालांकि यह आंकड़ा ब्रोकरेज के अनुमान से करीब 4 प्रतिशत कम रहा. O2C और डिजिटल सेगमेंट की मजबूती ने Oil and Gas और Retail सेगमेंट की कमजोरी की भरपाई की. वहीं Q3 PAT 186 अरब रुपये रहा, जो सालाना आधार पर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है.
Systematix Institutional Equities की रिपोर्ट
Systematix Institutional Equities ने भी Reliance Industries पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज के मुताबिक Oil and Gas सेक्टर में कंपनी की पोजिशन मजबूत बनी हुई है. मौजूदा बाजार भाव करीब 1,458 रुपये है, जबकि ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है.
Reliance Industries शेयर का ताजा हाल
19 जनवरी को बाजार खुलने से पहले Reliance Industries के शेयरों का भाव 1,457.9 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 1.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि पिछले एक तिमाही में शेयर करीब 2.9 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसने निवेशकों को करीब 11.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.
Latest Stories
गिरावट के दौर में भी टिके रहे ये 2 EMS स्टॉक्स, 5800 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक; आय में 48.7% की बढ़ोतरी
इन 3 शेयरों में जबरदस्त खरीदारी-बिकवाली, प्रमोटर्स ने बेचे शेयर, DIIs ने की खरीदारी, फोकस में स्टॉक्स
विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
