Stocks to Watch: RIL, Wipro, Vedanta समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!
आज के कारोबारी सत्र में कई बड़े शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों से लेकर बड़े ऑर्डर, डील, हिस्सेदारी बिक्री और मैनेजमेंट बदलाव तक बाजार को प्रभावित करने वाली कई अहम खबरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
बीते कारोबारी दिन, शुक्रवार को बाजार में तेजी रही थी. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 28 अंक चढ़कर 25,694 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली थी. आज के कारोबारी सत्र में कई बड़े शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों से लेकर बड़े ऑर्डर, डील, हिस्सेदारी बिक्री और मैनेजमेंट बदलाव तक बाजार को प्रभावित करने वाली कई अहम खबरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
आज आने वाले तिमाही नतीजे
19 जनवरी को ये कंपनियां अपने Q3 नतीजे जारी करेंगी. इनमें LTIMindtree, Punjab National Bank, Tata Capital, Aarti Surfactants, Bharat Heavy Electricals, Ceat, Hatsun Agro Product, Havells India, Hindustan Zinc, Indian Railway Finance Corporation, Oberoi Realty, Apollo Techno Industries और Atlanta Electricals शामिल हैं.
Reliance Industries Q3 नतीजे (Consolidated YoY)
- मुनाफा 1.6 प्रतिशत बढ़कर 22,290 करोड़ रुपये रहा, पहले 21,930 करोड़ रुपये था.
- रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़कर 2.93 लाख करोड़ रुपये, पहले 2.67 लाख करोड़ रुपये था.
- EBITDA 6.1 प्रतिशत बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये, पहले 48,003 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन 17.3 प्रतिशत रहा, पहले 18 प्रतिशत था.
ICICI Bank Q3 नतीजे (Standalone YoY)
- मुनाफा 4 प्रतिशत घटकर 11,317.9 करोड़ रुपये, पहले 11,792.4 करोड़ रुपये था.
- Net Interest Income 7.7 प्रतिशत बढ़कर 21,932.2 करोड़ रुपये, पहले 20,370.6 करोड़ रुपये था.
- Provisions and Contingencies 108.3 प्रतिशत उछलकर 2,555.6 करोड़ रुपये, पहले 1,226.7 करोड़ रुपये था.
Wipro Q3 नतीजे (YoY)
- Consolidated मुनाफा 7 प्रतिशत गिरकर 3,119 करोड़ रुपये, पहले 3,353.8 करोड़ रुपये था.
- IT Services Revenue 4.9 प्रतिशत बढ़कर 23,378.1 करोड़ रुपये, पहले 22,285.1 करोड़ रुपये था.
Vedanta
कंपनी की सब्सिडियरी ESL Steel को Odisha Government से 1,255.37 करोड़ रुपये के दो डिमांड नोटिस मिले हैं. यह नोटिस BICO और Feegrade Mine में न्यूनतम उत्पादन और डिस्पैच टारगेट पूरा न होने से जुड़े हैं.
CG Power and Industrial Solutions
कंपनी को अमेरिका के बड़े Data Center Project के लिए Power Transformer सप्लाई का 900 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Tallgrass Integrated Logistics Solutions LLC से मिला है.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
कंपनी को South Eastern Railway से 87.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में LHB Coaches में चार कैमरों के साथ IP Based Video Surveillance System की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग होगी.
Protean eGov Technologies
कंपनी के Managing Director और CEO Suresh Sethi ने 31 मार्च 2026 से इस्तीफा देने का फैसला किया है. अब मौजूदा Executive Director और COO V Easwaran, 1 अप्रैल 2026 से Interim CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Poly Medicure
Smallcap World Fund Inc ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. सितंबर 2025 में फंड की हिस्सेदारी 2.02 प्रतिशत थी. अब फंड ने 18.37 लाख शेयर यानी करीब 1.81 प्रतिशत इक्विटी 302.19 करोड़ रुपये में बेच दी है. यह डील 1,645 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई.
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.
Latest Stories
गिरावट के दौर में भी टिके रहे ये 2 EMS स्टॉक्स, 5800 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक; आय में 48.7% की बढ़ोतरी
इन 3 शेयरों में जबरदस्त खरीदारी-बिकवाली, प्रमोटर्स ने बेचे शेयर, DIIs ने की खरीदारी, फोकस में स्टॉक्स
RIL पर 2 ब्रोकरेज बुलिश! ‘Buy’ की सलाह, इतना जा सकता है भाव – ये 3 फैक्टर बनेंगे ग्रोथ इंजन
