143 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद आज लिस्टिंग, क्या BCCL बनेगा रॉकेट या रहेगा ठंडा; जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Bharat Coking Coal का IPO प्राइस 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक शेयर करीब 36 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है. FY25 में domestic production का 58.5 फीसदी इसी कंपनी से आया. कंपनी की आमदनी पिछले तीन सालों में औसतन 4.6 फीसदी बढ़ी है,
Bharat Coking Coal Listing: 2026 का पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. सबकी नजरें Bharat Coking Coal Limited यानी BCCL पर टिकी हैं. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. रिटेल निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई और उनका कोटा लगभग 50 गुना भर गया. ग्रे मार्केट में भी शेयर की कीमत लगभग 59 फीसदी प्रीमियम पर दिख रही है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि लिस्टिंग पर अच्छा उछाल मिल सकता है.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या निवेशकों को पहले दिन मुनाफा लेकर निकल जाना चाहिए या इसे लंबे समय तक होल्ड करना चाहिए. कोयला, खासकर कोकिंग कोल, भारत के स्टील उद्योग के लिए बेहद अहम है. ऐसे में BCCL का भविष्य सिर्फ कंपनी तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे स्टील सेक्टर और ऊर्जा नीति से जुड़ा है. इसी वजह से बाजार के बड़े एक्सपर्ट्स इस लिस्टिंग को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं.
IPO का प्राइस और संभावित लिस्टिंग
Bharat Coking Coal का IPO प्राइस 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक शेयर करीब 36 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है. FY25 में domestic production का 58.5 फीसदी इसी कंपनी से आया. कंपनी की आमदनी पिछले तीन सालों में औसतन 4.6 फीसदी बढ़ी है, जबकि मुनाफा 36.6 फीसदी की दर से बढ़ा है. 23 रुपये के भाव पर कंपनी का वैल्यूएशन भी ठीक दिखता है, इसलिए लिस्टिंग गेन की संभावना है.

बेचें या रखें, क्या है सही रणनीति
मनी 9 से बात करते हुए Lakshmishree के HoR अंशुल जैन ने कहा कि IPO में वही रणनीति अपनानी चाहिए जो ज्यादातर सफल ट्रेडर्स अपनाते हैं. अगर लिस्टिंग मजबूत रहती है और शुरुआती तीन से पांच दिनों में अच्छी तेजी दिखती है तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहना बेहतर है.
अगर लिस्टिंग कमजोर रहती है या तेजी टिकती नहीं दिखती तो तुरंत एग्जिट करना समझदारी होगी. चार्ट पैटर्न साफ होने के बाद ही लंबी अवधि की पोजीशन बनाने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल इसे शॉर्ट टर्म ट्रेड के तौर पर देखना सुरक्षित माना जा रहा है.
कोल इंडिया का बड़ा प्लान और डिविडेंड गेम
BCCL IPO से जुटाया गया पैसा सीधे कोल इंडिया के खाते में जाएगा. सरकार चाहती है कि कोल इंडिया अपनी सभी सहायक कंपनियों को साल 2030 तक शेयर बाजार में लिस्ट करे. इसका मकसद वैल्यू अनलॉक करना और ज्यादा डिविडेंड हासिल करना है. कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी करीब 63 प्रतिशत है. ऐसे में जब कंपनी ज्यादा मुनाफा बांटेगी तो सरकार को बड़ा हिस्सा मिलेगा. साथ ही छोटे निवेशकों को भी फायदा होगा. पिछले साल जनवरी में कोल इंडिया ने करीब 5.60 रुपये का डिविडेंड दिया था.
कोल इंडिया चार्ट और आगे का रास्ता
तकनीकी रूप से कोल इंडिया के लिए ₹440 का स्तर बड़ा रेजिस्टेंस माना जा रहा है. अगर यह टूटता है तो शेयर ₹489 के ऑल टाइम हाई तक जा सकता है. लेकिन अगर बाजार दबाव में आया तो गिरावट भी संभव है. अंशुल जैन के मुताबिक साल 2021 से 2024 तक की तेज रैली के बाद शेयर को कंसोलिडेशन में समय लग सकता है. इसलिए निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए. BCCL की लिस्टिंग मजबूत रहने की संभावना है, लेकिन जोखिम भी बना हुआ है. सोमवार को BCCL के साथ-साथ कोल इंडिया भी फोकस में रहेगा.
GMP क्या कर रहा इशारा?
Bharat Coking Coal IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹13.5 है. 23 रुपये के प्राइस बैंड के आधार पर Bharat Coking Coal IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 36.5 रुपये हो सकती है. प्रति शेयर संभावित लिस्टिंग गेन लगभग 58.70 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| कंपनी | Bharat Coking Coal IPO |
| अंतिम GMP | 13.50 रुपये |
| इश्यू प्राइस (प्राइस बैंड) | 23.00 रुपये प्रति शेयर |
| अनुमानित लिस्टिंग कीमत | 36.50 रुपये प्रति शेयर |
| संभावित लिस्टिंग गेन | 58.70% |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
लगातार विस्फोटक बना है BCCL IPO का GMP, जानें 19 जनवरी को लिस्टिंग पर हो सकता है कितना बड़ा मुनाफा
खुलने से पहले इस IPO के GMP में बंपर तेजी, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹40000 का मुनाफा; जानें डिटेल्स
तीसरे हफ्ते प्राइमरी मार्केट में रहेगी रफ्तार, ₹2066 करोड़ के 4 नए IPO की एंट्री, BCCL-Amagi की लिस्टिंग, जानें GMP का हाल
