इन 3 शेयरों में जबरदस्त खरीदारी-बिकवाली, प्रमोटर्स ने बेचे शेयर, DIIs ने की खरीदारी, फोकस में स्टॉक्स
इस तरह 2025 में कई बड़े स्टॉक्स में यह ट्रेंड देखने को मिला कि जहां प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी घटाई, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उन शेयरों में भरोसा दिखाया. प्रमोटर द्वारा शेयर बेचना हमेशा कंपनी के भविष्य पर भरोसा कम होने का संकेत नहीं होता. हालांकि जब बिना किसी साफ रणनीति के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी तेजी से घटे, तो निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए.
साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में प्रमोटर ने खूब बिकवाली की है. इसमें Bulk और Block Deals का बड़ा योगदान रहा है. प्रमोटर द्वारा शेयर बेचना हमेशा कंपनी के भविष्य पर भरोसा कम होने का संकेत नहीं होता. हालांकि जब बिना किसी साफ रणनीति के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी तेजी से घटे, तो निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए. इस रिपोर्ट में हम ऐसे स्टॉक्स पर नजर डाल रहे हैं, जहां 2025 में प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी घटाई, लेकिन Domestic Institutional Investors यानी DIIs ने खरीदारी बढ़ाई.
Bharti Airtel
Bharti Airtel दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. कंपनी एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में ऑपरेशन करती है और करीब 24 प्रतिशत ग्लोबल पॉपुलेशन को कनेक्टिविटी देती है. फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू में करीब 14 प्रतिशत CAGR ग्रोथ दर्ज की है, जबकि नेट प्रॉफिट का CAGR करीब 83 प्रतिशत रहा है. सितंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 50.27 प्रतिशत रह गई, जो सितंबर 2024 में 53.14 प्रतिशत थी. यानी एक साल में करीब 2.85 प्रतिशत की गिरावट. वहीं DIIs की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में बढ़कर 19.4 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर 2024 में 18.69 प्रतिशत थी. 19 जनवरी को बाजार खुलने से पहले Bharti Airtel के शेयरों का भाव 2,016.4 रुपये था.
Varun Beverages
Varun Beverages ग्लोबल बेवरेज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है और अमेरिका के बाहर PepsiCo का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी पार्टनर माना जाता है. दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी के प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 59.44 प्रतिशत रह गई, जो दिसंबर 2024 में 60.20 प्रतिशत थी. यानी करीब 0.76 प्रतिशत की कटौती. वहीं DIIs की हिस्सेदारी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिसंबर 2025 तिमाही में DIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 13.56 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर 2024 में सिर्फ 7 प्रतिशत थी. 19 जनवरी को बाजार खुलने से पहले Varun Beverages के शेयरों का भाव 500.4 रुपये था.
Polycab India
Polycab India देश की सबसे बड़ी वायर इंडस्ट्री कंपनी है, जो रेवेन्यू के मामले में लीडर मानी जाती है. कंपनी तीन सेगमेंट में काम करती है, Wires and Cables, Fast Moving Electrical Goods और EPC यानी Engineering, Procurement and Construction. फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 3 साल में कंपनी ने टॉप लाइन में करीब 22 प्रतिशत CAGR ग्रोथ दर्ज की है. वहीं नेट प्रॉफिट CAGR करीब 29 प्रतिशत रहा है. पिछले 3 साल का एवरेज ROE करीब 22 प्रतिशत रहा है, जो मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस को दिखाता है. सितंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 61.53 प्रतिशत रह गई, जो सितंबर 2024 में 63.06 प्रतिशत थी. वहीं DIIs की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में बढ़कर 11.7 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर 2024 में 9.35 प्रतिशत थी. 19 जनवरी को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 7121.50 रुपये था.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.
Latest Stories
गिरावट के दौर में भी टिके रहे ये 2 EMS स्टॉक्स, 5800 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक; आय में 48.7% की बढ़ोतरी
RIL पर 2 ब्रोकरेज बुलिश! ‘Buy’ की सलाह, इतना जा सकता है भाव – ये 3 फैक्टर बनेंगे ग्रोथ इंजन
विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
