BSNL लगाने वाली है 3 लाख से ज्यादा टावर, इन 4 कंपनियों को होने वाली है मौज; जानें कौन कौन है लिस्ट में शामिल
BSNL देशभर में 3 लाख से ज्यादा 4G टावर लगाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए केवल भारतीय कंपनियों को शामिल किया जा रहा है. इस ग्रोथ प्लान का फायदा तेजस नेटवर्क्स और एचएफसीएल जैसी प्रमुख कंपनियां को मिल सकता है. बीएसएनएल की रिवाइवल स्ट्रैटजी के तहत जारी हो रहे बड़े टेंडर से इन कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर, नेटवर्क उपकरण और 4G-5G सेटअप के लिए महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं.

BSNL 4G towers expansion: भारत में टेलीकॉम सेक्टर में तेजी से बदलाव हो रहा है. 5G रोलआउट तेजी से हो रहा है और भारत उन देशों में शामिल हो गया है जहां 5G विस्तार तेजी से हो रहा है. वर्ष 2024 तक 5G अधिकांश जिलों तक पहुंच गया है और लाखों कस्टमर 5G का लाभ उठा रहे हैं. इस बढ़ते टेलीकॉम सेक्टर में अपना पैर फिर से जमाने के लिए BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने भी आक्रामक रणनीति अपनाई है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल अपनी रिवाइवल स्ट्रैटजी के तहत जल्द ही 3-4 लाख नई 4G साइटों के लिए टेंडर जारी करेगी. इस टेंडर की खास बात ये है कि इसमें केवल भारतीय टेक्नोलॉजिकल वेंडर शामिल होंगे. सरकार पहले ही बीएसएनएल के लिए 400 अरब रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में हम आज आपको उन चार कंपनियों के बारे में बताएंगे जो BSNL के ग्रोथ प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
Tejas Networks
बीएसएनएल के 4G और 5G नेटवर्क को बनाने का एक बड़ा ठेका भारतीय कंपनी तेजस नेटवर्क्स को मिला है. इसके तहत, तेजस नेटवर्क्स ने बीएसएनएल के लिए 1 लाख से भी ज्यादा टावर साइट्स के लिए उपकरण सप्लाई किए हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-वेंडर नेटवर्क प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है.
यह साझेदारी बीएसएनएल के नेटवर्क को आधुनिक बनाने और सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को बढ़ावा देने में मदद कर रही है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.07 फीसदी गिरकर 585.55 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले एक महीने में 1.15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Sterlite Technologies
बीएसएनएल के विस्तार से फायदा होने वाली दूसरी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज है. यह कंपनी ऑप्टिकल फाइबर और हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क बनाने के लिए जरूरी उपकरण और सल्यूशन बनाती है. इनका इस्तेमाल 5G, ग्रामीण इंटरनेट और डेटा सेंटर जैसे नेटवर्क को तैयार करने में किया जाता है. हाल ही में, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को सरकार की भारतनेट योजना के तहत बीएसएनएल से 2,631 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
इस परियोजना के तहत, कंपनी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक मजबूत ब्रॉडबैंड नेटवर्क का निर्माण और रखरखाव करेगी. इस काम को पूरा करने में तीन साल लगेंगे और फिर अगले दस साल तक कंपनी इस नेटवर्क की देखभाल भी करेगी. शुक्रवार को इसका शेयर 4.94 फीसदी गिरकर 114.69 रुपये पर पहुंच गया है.
Tata Consultancy Services (TCS)
टीसीएस (TCS) को BSNL के 4G नेटवर्क को बनाने और मेन्टेन करने का एक बड़ा ठेका मिला है. मई 2025 में, BSNL ने कंपनी को लगभग 2,900 करोड़ रुपये का एक अतिरिक्त ऑर्डर दिया है. इसके तहत, टीसीएस देश भर में 18,685 नए टावर साइट्स पर 4G नेटवर्क की पूरी सेटअप प्रक्रिया, जैसे प्लानिंग, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और सालाना देखभाल का काम करेगी.
यह ऑर्डर पहले से चल रहे बीएसएनएल के 15,000 करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट का ही एक हिस्सा है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.29 फीसदी गिरकर 3084.70 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इसका शेयर 1.38 फीसदी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट
HFCL
एचएफसीएल (HFCL) एक प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कंपनी है जो 5G नेटवर्क उपकरण, ऑप्टिकल केबल्स और इंटरनेट सल्यूशन बनाती है. हाल ही में, कंपनी को बीएसएनएल से पंजाब में भारतनेट के मध्यम-मील के नेटवर्क को बनाने और उसके रखरखाव का 2,501 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.
यह परियोजना भारतनेट के तीसरे चरण का हिस्सा है और इसमें एचएफसीएल नेटवर्क का डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन और लंबे समय तक देखभाल का काम करेगी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.75 फीसदी बढ़ोकर 70.23 रुपये पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने इन 8 स्टॉक्स में लगाया पैसा, भाव ₹100 से भी कम; रखें रडार में

1 महीने में 45% उछला शेयर, अब नाइजीरियन कंपनी के साथ हुआ 3 साल का करार; सोमवार को दिखेगा असर!

हेल्थ सेक्टर की Zydus का विदेशी पासा, खरीद ली ब्रिटेन की कंपनी; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
