Sensex-Nifty में जारी रहेगा तेजी का मूड! Analysts बोले- साल के अंत तक बन सकते हैं नए रिकॉर्ड हाई

अक्टूबर में 4.5% की जोरदार रैली के बाद भी शेयर बाजार का सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर ग्लोबल संकेत बेहतर रहे, क्रूड प्राइस नीचे रहे और घरेलू अर्निंग्स मजबूत बनी रहीं तो बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी साल के अंत तक नए रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

अक्टूबर महीने में घरेलू शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान Sensex जहां 3,671 अंक यानी करीब 4.57% की चढ़ा और Nifty 1,111 अंकों यानी करीब 4.51% चढ़ा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इंडेक्स 23 अक्टूबर को अपने 52-वीक के हाई पर पहुंच गए. यह तेजी कॉर्पोरेट अर्निंग्स में मजबूती, विदेशी निवेश की वापसी और ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में कमी जैसे कारकों की वजह से देखने को मिली है.

दिखेगा सेक्टोरल रोटेशन

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, “अक्टूबर में आई तेज रिकवरी कई पॉजिटिव फैक्टर्स का नतीजा है. आगे भी सेंटिमेंट मजबूत रहेगा, लेकिन हालिया तेजी के बाद कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है.” गौर के मुताबिक अब वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर हैं, इसलिए मार्केट में वॉलेटिलिटी और सेक्टोरल रोटेशन देखने को मिल सकता है.

FII-DII की खरीदारी से मिला सपोर्ट

विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में 14,610 करोड़ की नेट खरीदारी की, जो तीन महीने की सेलिंग के बाद वापसी का संकेत है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी ने भी बाजार को मजबूती दी.

शॉर्ट टर्म में रेंज बाउंड रह सकता है बाजार

बाजार के शॉर्ट टर्म आउटलुक को लेकर मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “बाजार रेंज-बाउंड रह सकता है, लेकिन पॉजिटिव बायस बरकरार रहेगा. मजबूत घरेलू फंडामेंटल्स सपोर्ट दे रहे हैं, भले ही ग्लोबल अनिश्चितताएं शॉर्ट-टर्म अपसाइड को कैप करें.

ऑटो सेक्टर में बूम

VSRK Capital के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने बताया कि सेंसेक्स और निफ्टी में अक्टूबर की 4.5% से अधिक रैली का बड़ा कारण सरकार के हालिया GST रिफॉर्म्स और त्योहारी मांग रही. मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और किया इंडिया जैसी कंपनियों ने अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज कीं. वहीं, टोयोटा और स्कोडा ने भी डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की.

निवेशकों का भरोसा कायम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के इकोनॉमिक फंडामेंटल्स मजबूत हैं. स्थिर GDP ग्रोथ, अच्छी अर्निंग्स और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च निवेशकों के भरोसे को बनाए रखेंगे. सरकार की मैन्युफैक्चरिंग, कैपिटल एक्सपेंडिचर और पॉलिसी स्टेबिलिटी पर फोकस 2025 तक मार्केट को मजबूती देगा.

यह भी पढ़ें: 1 साल में 3222% का Multibagger रिटर्न! अब 5% डिविडेंड का ऐलान; Q2 Profit में 128% का उछाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.