भारत के एक एक्शन से कांप उठी तुर्किये की ये कंपनी, 19 फीसदी टूट गया शेयर, कुछ ऐसा हुआ बुरा हाल

Çelebi Hava Servisi Share: शुक्रवार को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIAL) ने कहा कि उसने अपने ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन को सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज से अन्य मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर को सौंप दिया है. सेलेबी एविएशन भारत में दो संस्थाओं के जरिए से काम करती है.

सेलेबी हवा सर्विसी एएस के शेयर टूटे. Image Credit: Getty image

Çelebi Hava Servisi Share: भारत ने बीते दिन तुर्किये की कंपनी सेलेबी एविएशन इंडिया की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द कर दिया था. इसके बाद शुक्रवार 16 मई को सेलेबी एविएशन इंडिया की पैरेंट कंपनी सेलेबी हावा सर्विसी (Çelebi Hava Servisi) के शेयरों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही. इसकी सब्सिडियरी कंपनी सेलेबी एविएशन इंडिया की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द होने के बाद शेयरों में 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIAL) ने कहा कि उसने अपने ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन को सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज से अन्य मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर को सौंप दिया है.

19 फीसदी टूटे शेयर

सेलेबी हवा सर्विसी एएस के शेयर 10 फीसदी गिरकर 2,002 तुर्किये लीरा पर आ गए. शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2,224 तुर्किये लीरा पर बंद हुआ. दो सत्रों में शेयर में 19 फीसदी टूट चुका है.

सिक्योरिटी क्लीयरेंस

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) से राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के एक दिन बाद एयरपोर्ट ने सेलेबी एविएशन इंडिया की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द करने का ऐलान किया था. 15 मई को भारत ने तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जो प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर एक महत्वपूर्ण ऑपरेटर है.

तुर्किये ने पाक को किया सपोर्ट

बेंगलुरु से पहले, दिल्ली मुंबई और अहमदाबाद जैसे अन्य प्रमुख और व्यस्त भारतीय एयरपोर्ट ने भी तुर्किये की एविशन फर्म के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए थे. घातक पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था. भारत-पाक टेंशन के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया है.

70 फीसदी ऑपरेशन करती है मैनेज

सेलेबी एविएशन भारत में दो संस्थाओं के जरिए से काम करती है. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया. ये संस्थाएं दिल्ली और मुंबई समेत प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड और कार्गो सेवाएं संभालती हैं, जहां वे 70 फीसदी ऑपरेशन को मैनेज करती हैं.

देश के 9 शहरों में कंपनी संभालती है काम

अपने ऑपरेशन पर जांच के बीच, सेलेबी एविएशन इंडिया ने उन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि सिक्योरिटी क्लीयरेंस के मुद्दे का राजनीतिक संबद्धता से जुड़ा नहीं है. कंपनी का ऑपरेशन हैदराबाद, कोचीन और चेन्नई समेत 9 शहरों में पैसेंजर हैंडलिंग, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन और कार्गो हैंडलिंग जैसी महत्वपूर्ण एयरपोर्ट सर्विसेज तक फैला हुआ है. ये कार्य हवाई अड्डे के संचालन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: वोडा-आइडिया ने खड़े किए हाथ, कहा- सरकार के सपोर्ट के बिना हो जाएंगे दिवालिया, 20 करोड़ ग्राहकों का क्या होगा?