Closing Bell: सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 26205 पर बंद; निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़, हरे निशान में सभी सेक्टर्स
Closing Bell: तीन दिन की गिरावट के बाद, बुल्स ने आखिरकार बुधवार 26 नवंबर के सेशन में दलाल स्ट्रीट पर फिर से कब्जा कर लिया, जिससे फ्रंटलाइन इंडेक्स पांच महीने में अपनी सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल पर पहुंच गए, जिससे वे अपने रिकॉर्ड हाई को तोड़ने के बहुत करीब भी पहुंच गए.
Closing Bell: US फेड की रेट कट की बढ़ती उम्मीद, कच्चे तेल की घटती कीमतों और FII की खरीदारी की वजह से बुधवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त देखी गई. मेटल और PSU बैंक स्टॉक्स में तेज उछाल देखा गया. यह मजबूती पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है, क्योंकि वॉल स्ट्रीट ने सेशन को बढ़त के साथ खत्म किया और एशियाई मार्केट्स में भी मजबूत ट्रेंड दिखे. 26 नवंबर को सभी सेक्टर्स में खरीदारी के बीच निफ्टी 26,200 के ऊपर रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 1023 अंक या 1.21 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 85,609.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 321 पॉइंट्स या 1.24 फीसदी बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ.
आज की तेजी ज्यादातर मेटल्स की वजह से आई, जो US डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट की वजह से उछले, क्योंकि उम्मीद से कमजोर US डेटा की वजह से दिसंबर में फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीदें मजबूत हुईं.
टॉप गेनर्स
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त पाने वालों में शेयरों में JSW स्टील, HDFC लाइफ, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल शामिल थे. जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल थे.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
| शेयर | उछाल (%) |
| जेएसडब्ल्यू स्टील | 3.69 |
| एचडीएफसी लाइफ | 2.80 |
| बजाज फिनसर्व | 2.55 |
| बजाज फाइनेंस | 2.51 |
| जियो फाइनेंस | 2.39 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, PSU, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा मेटल और PSU बैंक में 1-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
सेक्टर के हिसाब से, सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स ने ज्यादा रिटर्न दिया, जिसमें निफ्टी मेटल 1.98% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी IT, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी मीडिया, निफ्टी फार्मा, निफ्टी ऑटो और निफ्टी रियल्टी, सभी 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए.
6 लाख करोड़ की कमाई
निवेशकों की संपत्ति में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि BSE-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 469 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 475 लाख करोड़ रुपये हो गया.
बेंचमार्क में तीन सबसे अधिक वेटेज वाले स्टॉक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिनका मिलकर Nifty 50 पर लगभग 30 फीसदी वेटेज है, उनमें से हर एक में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई.
Latest Stories
5 साल में 703 फीसदी चढ़ा PSU Bank इंडेक्स, स्टॉक्स ने 12 गुना तक दिया रिटर्न, क्या आगे भी बनेगा मल्टीबैगर?
Voda-Idea का शेयर 3 महीने में 40% से अधिक उछला, क्या खत्म हो गए कंपनी के बुरे दिन? एक्सपर्ट से जानें- कैसा है फ्यूचर
SBI के शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई, पहली बार 1000 रुपये पार करने के करीब; एक्सपर्ट ने कही ये बात
