Closing Bell: सेंसेक्स 77 अंक और निफ्टी 24,750 से नीचे बंद, अडानी पोर्ट्स 2% चढ़ा; हीरो मोटोकॉर्प टूटा
Closing Bell: मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट ने मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों से उत्पन्न पॉजिटिव सेंटीमेंट को फीका कर दिया. लार्ज-कैप इंडेक्स के प्रॉफिट और लॉस के बीच झूलने के बावजूद ब्रॉडर मार्केट ने फ्लेक्सिबिलिटी दिखाई. पीएसयू बैंक और रियल्टी में 2-2 फीसदी की तेजी आई, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और मेटल इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Closing Bell: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने सोमवार 2 जून को सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ की. मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट ने मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों से उत्पन्न पॉजिटिव सेंटीमेंट को फीका कर दिया. इस बीच, वैश्विक व्यापार चिंताएं फिर से उभर आई हैं, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून से आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी करने की चेतावनी दी है.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
2 जून को उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 24,700 के आसपास रहने के साथ फ्लैट नोट पर बंद हुए. सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,373.75 पर था और निफ्टी 34.10 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,716.60 पर था. लगभग 2065 शेयरों में तेजी आई, 1903 शेयरों में गिरावट आई और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ 122 शेयर 52-वीक के हाई लेवल पर, 48 शेयर 52-वीक के लो लेवल पर पहुंचे.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एमएंडएम, इटरनल, टाटा कंज्यूमर, पावर ग्रिड कॉर्प टॉप गेनर रहे. जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई.
पीएसयू बैंक और रियल्टी
पीएसयू बैंक और रियल्टी में तेजी
सेक्टरों में, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 2-2 फीसदी की तेजी आई. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और मेटल इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई.

हैवीवेट स्टॉक्स
इंडेक्स हैवीवेट में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में क्रमशः 0.6% और 0.5% की गिरावट आई, जबकि आईसीआईसीआई बैंक में 0.4% की बढ़त दर्ज की गई. मार्च तिमाही के लिए जीडीपी के अच्छे आंकड़ों के बावजूद व्यापक स्तर पर बिकवाली देखने को मिली, जिसमें कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में मजबूती दिखी.
CDSL के शेयर में तेजी
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में डेली वॉल्यूम में जोरदार उछाल के बीच करीब 10 फीसदी की तेजी देखी गई. इसका असर अन्य कैपिटल मार्केट शेयरों पर भी देखने को मिला, जिससे दोपहर में निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक ऊपर चला गया.
यस बैंक उछला
यस बैंक के शेयरों में 2 जून को 8 फीसदी की उछाल आई. 28 मई को बैंक ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक मंगलवार, 3 जून, 2025 को होगी, जिसमें इक्विटी शेयर, लोन सिक्योरिटीज या अन्य पात्र वित्तीय साधनों के जारी करने के माध्यम से पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
Latest Stories

Tejas और Make-in-India से HAL को मिलेगी नई ऊंचाई, ब्रोकरेज बुलिश, 32% भाग सकता है शेयर

BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके
