CoinDCX पर हैकिंग का साया, वैल्युएशन 8500 करोड़ से ज्यादा गिरी, अब बिकने की खबर, Coinbase की नजर

Coinbase भारत की क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX को खरीदने पर विचार कर रही है. हाल ही में CoinDCX में 44 मिलियन डॉलर की हैकिंग हुई थी, जिससे कंपनी अब धीरे-धीरे उबर रही है. बताया जा रहा है कि यह डील CoinDCX की वैल्यू को 1 बिलियन डॉलर से कम आंकेगी, जबकि तीन साल पहले इसकी वैल्यू 2.2 बिलियन डॉलर थी.

Coinbase भारत की क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX को खरीदने पर विचार कर रही है. Image Credit: money9live

Coinbase CoinDCX: भारत की क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX एक बड़ी डील की ओर बढ़ रही है. अमेरिका की दिग्गज क्रिप्टो कंपनी Coinbase इसे खरीदने की तैयारी कर रही है. हाल ही में CoinDCX में हुए 44 मिलियन डॉलर की हैकिंग के बाद कंपनी इसके झटके से उबर रही है. हालांकि इस हैकिंग से कंपनी का वैल्युएशन में भारी गिरावट की आशंका है. तीन साल पहले जहां इसकी वैल्यूएशन 2.2 बिलियन डॉलर थी, इस डील में अब यह एक बिलियन डॉलर से भी कम पर हो सकती है.

CoinDCX की वैल्यू में बड़ी गिरावट

मिंट के रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल पहले CoinDCX की वैल्यूएशन 2.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन हैकिंग और बाजार की सुस्ती के कारण अब इसकी कीमत एक बिलियन डॉलर से भी कम मानी जा रही है. Coinbase पहले से ही CoinDCX और CoinSwitch दोनों में हिस्सेदारी रखता है और अब इसे पूरी तरह खरीदने की दिशा में बढ़ रहा है.

हैकिंग से हिला CoinDCX

19 जुलाई को CoinDCX के एक इंटरनल को हैक कर लिया गया, जिससे 44 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो चोरी हो गई. हालांकि, कंपनी का दावा है कि किसी ग्राहक का पैसा नहीं गया है. CoinDCX ने रिकवरी बाउंटी के रूप में 11 मिलियन डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- क्या फूट गया डिफेंस स्टॉक्स का बुलबुला? Q1 के नतीजों ने दिखाई दूसरी तस्वीर; जानें कहां ज्यादा नुकसान

CoinDCX की ट्रांसपेरेंसी पर सवाल

CoinDCX की वित्तीय रिपोर्टिंग और रिजर्व ऑडिट ट्रांसपेरेंसी को लेकर कई सवाल उठे हैं. अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जहां थर्ड-पार्टी ऑडिट करवाती हैं, वहीं CoinDCX खुद ऑडिट की लिमिट तय करता है. जिससे इसके ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठती है.

Coinbase का भारत में बड़ा प्लान

Coinbase भारत में खुद को स्थापित करने के लिए रणनीतिक निवेश कर रहा है. कंपनी मार्च 2025 में भारत के फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट में रजिस्टर्ड हुई है और यहां खुद की ट्रेडिंग सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ क्रिप्टो में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.