DAM Capital को IPO के बाद से झटके पे झटका! डीलमेकर्स ने छोड़ा साथ, शेयर लिस्टिंग हाई से 54% टूटा

DAM capital के शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्‍ट हुए थे. आईपीओ के आने बाद से ही कंपनी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक के बाद कंपनी से टॉप मैनेजमेंट एग्जिट करते जा रहे हैं. वहीं शेयर की कीमत भी अपने हाई से काफी नीचे आ चुकी है. तो क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

DAM capital पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ Image Credit: money9 live

DAM Capital Share Price: इक्विटी कैपिटल मार्केट्स पर फोकस करने वाली इन्वेस्टमेंट बैंक DAM Capital Advisors, जो दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, ये कई कारणों से सुर्खियों में है. IPO के महज एक साल के अंदर ही जहां बड़े मैनेजमेंट अधिकारी एग्जिट रहे हैं. वहीं शेयर की कीमत भी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 54% तक टूट चुकी है.

DAM Capital को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी से 2 मैनेजिंग डायरेक्टर और 6 एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एग्जिट ले चुके हैं. बीते एक साल में कंपनी से विदा लेने वाले सीनियर एक्जीक्यूटिव्स में शामिल हैं.

किन लोगों ने ली विदाई?

मैनेजिंग डायरेक्टर – कामराज नेगी, आलोक मलपानी.
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर – आलोक चोकानी, सचिन चांदिवाल, सिद्धार्थ शाह, शरद धारीवाल, अनुराग व्यास, अक्षय भदारी.

IPO के बाद से एग्जिट की शुरुआत

DAM Capital का आईपीओ 27 दिसंबर, 2024 को मार्केट में लिस्‍ट हुआ था. इसके बाद से ही सीनियर अधिकारियों का कंपनी से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में अनुराग व्यास, फरवरी में सचिन चांदिवाल, अप्रैल में अक्षय भदारी बाहर हुए. वहीं जून में कामराज नेगी, सिद्धार्थ शाह और शरद धारीवाल ने कंपनी छोड़ी. हाल ही में यानी नवंबर में कंपनी से एग्जिट लेने वालों में आलोक चोकानी का नाम शामिल है.

प्रमोटर की सफाई

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुमसार DAM Capital के प्रमोटर धर्मेश मेहता का कहना कहा कि यह इंडस्ट्री में सामान्य बदलाव का हिस्सा है. उनके मुताबिक, ग्रोथ मार्केट में टैलेंट का आना-जाना आम बात है और DAM पहले ही और बेहतर व सीनियर टैलेंट की भर्ती कर चुका है. आगे भी नई भर्तियां होंगी और कंपनी के प्लेटफॉर्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल की तिमाही में कंपनी ने अब तक के सबसे बेहतरीन नतीजे दिए हैं. जिससे साफ है कि कुछ लोगों के जाने से बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ा.

यह भी पढ़ें: डिविडेंड में सबकी बाप निकली ये 2 कंपनियां, डॉली खन्‍ना की हैं फेवरेट, क्‍या 2026 में बनेंगी कैश मशीन

शेयर प्राइस पर दबाव

मैनेजमेंट में मची इस हलचल को लेकर भले ही कोई खास टिप्‍पणी नहीं आ रही है. मगर दिग्‍गजों के एग्जिट से कंपनी के शेयर प्राइस में दबाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि DAM Capital का शेयर अपने लिस्टिंग हाई ₹456.90 से गिरकर 12 दिसंबर तक ₹214.18 पर आ गया है, यानी ये अपने ऑल टाइम हाई से करीब 54% नीचे आ गया है. वहीं ये अपने IPO प्राइस ₹283 के मुकाबले करीब 25% नीचे ट्रेड कर रहा है.

बिजनेस अब भी मजबूत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न