बाजार के दिग्गजों की नई चाल, इन 2 माइक्रोकैप कंपनियों पर लगाया दांव
रमेश दमानी और आशीष कचोलिया उन्हीं दिग्गज निवेशकों में गिने जाते हैं. दमानी को वैल्यू इनवेस्टिंग का माहिर माना जाता है, जबकि कचोलिया को निवेशक प्यार से “बिग व्हेल” कहते हैं. जब ये दोनों किसी छोटे यानी माइक्रोकैप शेयर में पैसा लगाते हैं, तो बाजार में चर्चा तेज हो जाती है.
Ramesh Damani & Ashish Kacholia’s bets: शेयर बाजार में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती है. रमेश दमानी और आशीष कचोलिया उन्हीं दिग्गज निवेशकों में गिने जाते हैं. दमानी को वैल्यू इनवेस्टिंग का माहिर माना जाता है, जबकि कचोलिया को निवेशक प्यार से “बिग व्हेल” कहते हैं. जब ये दोनों किसी छोटे यानी माइक्रोकैप शेयर में पैसा लगाते हैं, तो बाजार में चर्चा तेज हो जाती है. साल की शुरुआत में इन दोनों ने अलग-अलग सेक्टर की दो छोटी कंपनियों में दांव लगाया है.
एक तरफ प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, तो दूसरी तरफ डिफेंस और एयरोस्पेस से जुड़ी इंजीनियरिंग फर्म. इन निवेशों ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या बड़े निवेशक अब माइक्रोकैप शेयरों की ओर लौट रहे हैं. और क्या इनमें भविष्य की बड़ी कहानी छिपी है.
दमानी का ब्रांड पर भरोसा और कचोलिया का डिफेंस दांव
रमेश दमानी लंबे समय से बाजार में एक्टिव हैं. उनकी कंपनी का नाम Ramesh Damani Finance Pvt Ltd है. रिपोर्ट के मुताबिक, दमानी के पास ऐसे चार शेयर हैं, जिनमें उनकी हिस्सेदारी एक प्रतिशत से ज्यादा है और इनकी कुल कीमत करीब 53 करोड़ रुपये है. वहीं आशीष कचोलिया के ऐसे 49 शेयर बताए जाते हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 2,409 करोड़ रुपये है.
Wim Plast Ltd
दमानी ने हाल में Wim Plast Ltd नाम की कंपनी में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 5.2 करोड़ रुपये बताई गई है. यह कंपनी प्लास्टिक फर्नीचर और शीट बनाती है और मशहूर CELLO ब्रांड की मालिक है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 517 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ सालों में कंपनी की बिक्री में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है. FY20 में बिक्री 322 करोड़ रुपये थी, जो FY25 में 367 करोड़ रुपये तक पहुंची.
मुनाफे में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई है. शेयर की कीमत जनवरी 2021 में करीब 360 रुपये थी और जनवरी 2026 में 428 रुपये के आसपास पहुंची. यह अब भी अपने पुराने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे है. इसी वजह से इसे वैल्यू पर मिलने वाला ब्रांड माना जा रहा है. कंपनी कर्ज मुक्त है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छी बात मानी जाती है.

Techera Engineering India Ltd
दूसरी ओर आशीष कचोलिया ने Techera Engineering India Ltd में करीब 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये बताई गई है. यह कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए खास तरह के टूल्स और पार्ट्स बनाती है. इसका मार्केट कैप करीब 295 करोड़ रुपये है.
यह कंपनी NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है. कंपनी की बिक्री FY21 में 8.3 करोड़ रुपये थी, जो FY25 में बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफा भी धीरे-धीरे आया है. शेयर की कीमत लिस्टिंग के समय करीब 138 रुपये थी और अब 178 रुपये के आसपास है.

डेटा सोर्स: FE, Trendlyne
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
10% तक टूटे Paytm के शेयर, जानें क्यों आई बिकवाली की आंधी, कैसा है शेयर का प्रदर्शन
Adani ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए स्टॉक्स में क्यों मचा हड़कंप
ढाई साल में 11 गुना हुआ शेयर, FII लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, क्लाइंट में Ceat, Apollo Tyres, MRF जैसे नाम
