इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!

कंपनी का मार्केट कैप 7,246.42 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q1 FY25-26 में 2,836.53 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 228.97 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 906.04 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का P/E रेशियो 8.07 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री P/E रेशियो 25 के करीब है. शेयर 52-वीक के निचले स्तर से 36.47 फीसदी ऊपर है.

P/E 3 गुना सस्ता ! Image Credit: Canva

Dilip Buildcon Share Price: रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी Dilip Buildcon Ltd (DBL) को ISC Projects Pvt Ltd से लगातार कांट्रैक्ट मिल रहा है. अब नया कॉन्ट्रैक्ट साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के लिए है, जिसकी कुल कीमत 307.08 करोड़ रुपये है. कंपनी को यह काम 24 महीनों में पूरा करना होगा. शेयर 52-वीक के निचले स्तर से 36.47 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है. सबसे अहम बात ये है कि ये शेयर अपने इंडस्ट्री में चल रहे बाकी शेयरों की तुलना में 3 गुना सस्ता है. कंपनी का P/E रेशियो 8.07 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री P/E रेशियो 25 के करीब है.

प्रोजेक्ट के बारे में

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को अर्थवर्क, ब्लैंकेटिंग, छोटे पुलों और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, पी-वे ट्रैक लिंकिंग व मटेरियल सप्लाई (जिसमें बैलास्ट भी शामिल है) जैसे कार्य करने हैं. इसके अलावा सर्विस बिल्डिंग्स, वर्कशॉप (C&W एग्जामिनेशन लाइन, हेवी रिपेयर शेड और बोगी शॉप), स्टोर्स, रोड वर्क, सर्कुलेटिंग एरिया और स्ट्रक्चरल स्टील व कंक्रीट वर्क्स भी शामिल हैं.

सोर्स-NSE

NHAI से भी बड़ा प्रोजेक्ट मिला था

हाल ही में कंपनी को National Highways Authority of India (NHAI) की एक बड़ी परियोजना की L-1 बोलीदाता (lowest bidder) घोषित की गई थी. यह प्रोजेक्ट तमिलनाडु में NH49 (नया NH87) के Paramakudi–Ramanathapuram सेक्शन की 4-लेनिंग से जुड़ा है, जिसकी कुल लंबाई 46.47 किलोमीटर है.इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 879.30 करोड़ रुपये है. कंपनी को निर्माण कार्य 24 महीनों में पूरा करना है, जबकि इसके बाद 15 वर्षों तक ऑपरेशन अवधि रहेगी.

कंपनी का बिजनेस और ऑर्डर बुक स्थिति

Dilip Buildcon Ltd देश की प्रमुख EPC और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जो सड़क, मेट्रो, सिंचाई और वाटर सप्लाई जैसे सेक्टर में काम करती है. 30 जून 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 13,695 करोड़ रुपये रही, जिसमें विभिन्न सरकारी और प्राइवेट प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!

शेयर प्रदर्शन

Dilip Buildcon के शेयरों का भाव 31 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले 495.60 रुपये था. पिछले एक सप्ताह में शेयर 0.7 फीसदी, पिछले तीन महीनों में 4.53 फीसदी, और पिछले एक साल में 3.28 फीसदी ऊपर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 7,246.42 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q1 FY25-26 में 2,836.53 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 228.97 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 906.04 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का P/E रेशियो 8.07 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री P/E रेशियो 25 के करीब है. शेयर 52-वीक के निचले स्तर से 36.47 फीसदी ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- पिछले 5 साल में पैसा हुआ 3 गुना, इन 7 फंड्स का जलवा, जानें लिस्ट का असली बाजीगर कौन?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.