डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के ये 2 स्टॉक्स निकले नगीने, कराई कमाई, जानें 5 साल में कैसा रहा मुनाफे का ग्राफ
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों पर सबकी निगाहें रहती हैं. उनका एक मूव छोटे निवेशकों पर बड़ा असर डालती है. तो पिछले 5 साल में उनके पोर्टफोलियो का कैसा रहा प्रदर्शन और किन शेयरों ने कराई कमाई, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
Dolly Khanna Portfolio: चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना भारतीय शेयर बाजार में उन नामों में शुमार हैं, जिनकी हर चाल पर बाजार की नजर रहती है. 1996 से निवेश की शुरुआत करने वाली डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में उन स्टॉक्स को जगह दी है, जो भले ही कम पॉपुलर हो, लेकिन फंडामेंटल मजबूत हो, जिसने लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिए हो. आज हम आपको उनके ऐसे ही चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जो टॉप परफॉर्मर रहे हैं. जिन्होंने बंपर कमाई कराई है. साथ ही 5 साल में उनके पोर्टफोलियो का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा है. इस बारे में भी बताएंगे.
कितने शेयरों पर दांव?
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की निवेश रणनीति पारंपरिक और अंडर-रिसर्च्ड सेक्टर्स पर केंद्रित रहती है. जैसे वो मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स, शुगर और मिड-कैप इंडस्ट्रियल कंपनियाें पर फोकस करती हैं. लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डिस्क्लोजर के मुताबिक, डॉली खन्ना करीब 10 लिस्टेड कंपनियों में सार्वजनिक हिस्सेदारी रखती हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹281.7 करोड़ से ज्यादा है.
पांच साल में रोलर-कोस्टर सफर
दिसंबर 2021 में डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की वैल्यू ₹395.2 करोड़ थी. जबकि दिसंबर 2022 में यह गिरकर ₹228.39 करोड़ रह गई, यानी एक साल में करीब 42.21% की भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि यहीं से वापसी की कहानी की शुरुआत हुई. नतीजतन दिसंबर 2023 में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू उछलकर ₹422.86 करोड़ पहुंच गई. यानी इसमें सालाना आधार पर 85.3% की शानदार बढ़त देखने को मिली. दिसंबर 2024 में यह और बढ़कर ₹454.61 करोड़ हो गया, करीब 7.5% का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि सितंबर 2025 तक पोर्टफोलियो ₹527.28 करोड़ तक पहुंचा, जो दिसंबर 2024 से 16% ज्यादा था. हालांकि दिसंबर 2025 में इसमें करेक्शन देखने को मिला और वैल्यू घटकर ₹430.18 करोड़ रह गई, यानी तिमाही आधार पर करीब 18.4% की गिरावट आई है.
पिछले एक साल के स्टार परफॉर्मर
- डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में कुछ शेयरों ने बीते एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ये उनके लिए नगीने साबित हुए. इनमें कुछ शेयर इस प्रकार हैं.
- Coffee Day Enterprises Limited इसने 41.44% की बढ़त दर्ज की.
- Southern Petrochemicals Industries Corporation Limited ने भी 2.01% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
| कंपनी का नाम | निवेश मूल्य (₹ करोड़ में) | हिस्सेदारी (%) | 1 साल का रिटर्न (%) | 6 महीने का रिटर्न (%) |
|---|---|---|---|---|
| कॉफी डे एंटरप्राइजेज | 15.6 | 2.20% | 41.44% | -0.88% |
| साउदर्न पेट्रोकेम | 44.3 | 3.00% | 2.01% | -3.12% |
यह भी पढ़ें: विजय केडिया का इस छुटकू कंपनी में बड़ा दांव, 9 लाख खरीदें शेयर, कंपनी की ROCE समेत ये फैक्टर्स बने प्लस प्वाइंट
इन शेयरों में हुआ नुकसान
- कुछ शेयरों में पिछले एक साल में भारी गिरावट भी देखने को मिली. इनमें Prakash Pipes लिमिटेड सबसे ज्यादा टूटा. ये 54.99% गिर गया.
- KCP Sugar & Industries Corporation Limited में 44.50% की गिरावट रही.
- National Oxygen Limited ने 31.59% का नेगेटिव रिटर्न दिया.
- Savera इंडस्ट्रीज में 12.51% की गिरावट देखने को मिली.
- Som Distilleries & Breweries में महज 7.19% की गिरावट देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.