इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!
Take Solutions का शेयर 18 दिसंबर को भी हरे निशान में 35.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 1.88 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें करीब 239.29 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 108.61 फीसदी ऊपर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 520 करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी डेट फ्री है.
शेयर बाजार में Take Solutions Ltd ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. दिसंबर 18 को यह पेनी स्टॉक 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. पिछले 9 महीने से भी कम समय में शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई है और निचले स्तर से मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. बीते तीन महीनों में इसमें करीब 239.29 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 108.61 फीसदी ऊपर रहा है. कंपनी डेट फ्री है. सितंबर में यह शेयर 10.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब 35 रुपये के पार निकल चुका है.
टेक्निकल चार्ट पर पूरी तरह बुलिश संकेत
गुरुवार को Take Solutions का शेयर करीब 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 35.49 रुपये के 52 वीक-हाई तक पहुंच गया. इससे पहले शेयर का बंद भाव 35.05 रुपये था. टेक्निकल चार्ट की बात करें तो शेयर अपने एक साल के हाई पर ट्रेड कर रहा है और हाल के सेशंस में इसमें अब तक का सबसे ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला है. शेयर 50 डीएमए और 200 डीएमए दोनों से काफी ऊपर बना हुआ है, जो मजबूत बुलिश ट्रेंड का साइन देता है. इससे पहले शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 6.70 रुपये था, जहां से अब तक इसमें करीब 430 फीसदी की उछाल आ चुकी है. हालांकि शेयर का ऑल टाइम हाई 297.65 रुपये है.
कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल
साल 2000 में स्थापित Take Solutions Ltd एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है, जो मुख्य रूप से लाइफ साइंसेज और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेक्टर में काम करती है. कंपनी क्लिनिकल डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देती है, जिसमें क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट, जेनरिक्स सपोर्ट जैसे बायो अवेलेबिलिटी और बायो इक्विवेलेंस स्टडीज, रेगुलेटरी फाइलिंग और फार्माकोविजिलेंस शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी सप्लाई चेन मैनेजमेंट में भी सेवाएं देती है, जहां वह आईपी आधारित सॉल्यूशंस के जरिए ऑटोमेशन, प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन और कंप्लायंस पर फोकस करती है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में Bulk Deal की धूम! खरीद-बिक्री तेज, एक शेयर में आई भारी गिरावट, रडार पर रखें स्टॉक्स
शेयर का हालिया प्रदर्शन
Take Solutions का शेयर 18 दिसंबर को भी हरे निशान में 35.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 1.88 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें करीब 239.29 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 108.61 फीसदी ऊपर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 520 करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी डेट फ्री है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.