विजय केडिया का इस छुटकू कंपनी में बड़ा दांव, 9 लाख खरीदें शेयर, कंपनी की ROCE समेत ये फैक्‍टर्स बने प्‍लस प्‍वाइंट

दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयर अक्‍सर छोटे निवेशकों का ध्‍यान खींचते हैं. एक ऐसा ही स्‍टॉक आजकल सुर्खियों में है, जिसका नाम महामाया लाइफसाइंसेज है. नवंबर 2025 में लिस्‍ट हुए इस एसएमई कंपनी में हाल ही में विजय केडिया ने अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है, तो क्‍या है इसकी वजह जानें डिटेल.

विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक. Image Credit: vijay kedia X-@VijayKedia1, freepik

Mahamaya Lifesciences Share Price: SME शेयरों में निवेश जोखिम-भरा माना जाता है, लेकिन दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने एक ऐसे ही रिस्‍की स्‍टॉक में बड़ा दांव लगाया है. ताज़ा बल्क डील डेटा के मुताबिक, विजय केडिया की कंपनी केडिया सिक्‍योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने Mahamaya Lifesciences Ltd के करीब 9 लाख शेयर खरीदे हैं. इस पैमाने पर शेयरों के खरीदने के पीछे दिग्‍गज निवेशक का क्‍या है मकसद और क्‍या ये कंपनी लॉन्‍ग टर्म में कराएगी कमाई, चेक करें डिटेल.

कुल हिस्‍सेदारी

बल्क डील डेटा के मुताबिक, विजय केडिया की कंपनी ने Mahamaya के करीब 9 लाख शेयर खरीदे हैं. यह सौदा लगभग ₹12.48 करोड़ का है, जो ₹140 के औसत भाव पर किया गया. इस खरीद के बाद केडिया के पास कंपनी की कुल 3.81% हिस्सेदारी हो गई है. इस कंपनी के शेयर नवंबर, 2025 में लिस्‍ट हुए थे. जानकारों के मुताबिक नई लिस्टेड SME कंपनी में इतनी जल्दी और इतना बड़ा दांव दिग्‍गज निवेशक के इस पर भरोसे का संकेत देते हैं.

IPO प्राइस से 76% चढ़ा

Mahamaya Lifesciences के शेयर का ऑल टाइम हाई ₹204 है. ये अपने IPO प्राइस ₹114 रुपये से 76% चढ़ चुका है. इसका PE करीब 31x है. इसमें ग्रोथ की संभावना है. माना जा रहा है कि विजय केडिया के इस पर दांव लगाने की ये अहम वजह है. हालांकि एग्रोकेमिकल सेक्टर की अस्थिरता से इसमें सवालिया निशान है.

मजबूत बिजनेस मॉडल

2002 में स्थापित Mahamaya Lifesciences Ltd फसल सुरक्षा उत्पादों और बायो-प्रोडक्ट्स के निर्माण और निर्यात का काम करती है. ₹408 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी भारत की बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों और MNCs को बल्क फॉर्मुलेशंस सप्लाई करती है. इसका एक्‍सपोर्ट नेटवर्क मिस्र, इथियोपिया, UAE और तुर्की जैसे देशों में फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 65% तक टूटे ये 2 स्‍टॉक्‍स, फिर भी आशीष कचोलिया का भरोसा कायम, लगा है दांव, क्‍या बनेंगे मनी मशीन

आंकड़े हैं दमदार

ROE और ROCE. इंडस्ट्री से आगे

कंपनी का ROCE करीब 26% है, जबकि इंडस्ट्री का मीडियन 13% के आसपास है. वहीं ROE करीब 35%, जो इंडस्ट्री मीडियन 10% से कहीं बेहतर है. कंपनी पर करीब ₹58 करोड़ का कर्ज है और Debt-to-Equity रेशियो लगभग 1.18 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.