F&O Big Update: Swiggy, Waaree Energies समेत चार नए स्टॉक्स होंगे शामिल, जानें क्या होगा बदलाव
एनएसई ने अक्टूबर में चार सिक्योरिटीज को F&O सेगमेंट से बाहर करने का फैसला किया था. इनमें Cyient, HFCL, NCC और Titagarh Rail Systems शामिल हैं. ऐसे में 31 दिसंबर से इन शेयरों में कोई भी F&O कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
Swiggy, Waaree Energies, Premier Energies और Bajaj Holdings and Investment के शेयर जल्द ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए मौजूद होंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 18 दिसंबर को इस बारे में जानकारी दी. एनएसई के मुताबिक सेबी के तय नियमों और चयन प्रक्रिया के आधार पर इन चारों सिक्योरिटीज को F&O कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए चुना गया है.
मार्केट लॉट और स्ट्राइक की डिटेल बाद में
एक्सचेंज ने बताया कि इन चारों शेयरों में जनवरी सीरीज से F&O ट्रेडिंग शुरू होगी. मार्केट पार्टिसिपेंट्स 31 दिसंबर 2025 से Swiggy, Waaree Energies, Premier Energies और Bajaj Holdings and Investment के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार कर सकेंगे. एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि इन शेयरों के मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी 30 दिसंबर को अलग सर्कुलर के जरिए जारी की जाएगी. इसके साथ ही लागू होने वाली क्वांटिटी फ्रीज की डिटेल भी कॉन्ट्रैक्ट फाइल में दी जाएगी, जो 31 दिसंबर से प्रभावी होगी.
सेबी की तय प्रक्रिया से हुआ स्टॉक्स का चयन
F&O सेगमेंट में शामिल किए गए इन नए शेयरों का चयन सेबी द्वारा तय की गई प्रक्रिया के तहत किया गया है. इस प्रक्रिया में एवरेज डेली मार्केट कैपिटलाइजेशन, एवरेज डेली ट्रेडेड वैल्यू, मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट और क्वार्टर सिग्मा वैल्यू जैसे मानकों को शामिल किया जाता है. स्टॉक्स का चुनाव एवरेज डेली मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर टॉप 500 शेयरों में से किया जाता है. साथ ही पिछले छह महीनों के दौरान इन शेयरों की एवरेज डेली ट्रेडेड वैल्यू को भी रोलिंग बेसिस पर परखा जाता है.
F&O सेगमेंट में 208 स्टॉक्स मौजूद
फिलहाल एनएसई के F&O सेगमेंट में कुल 208 स्टॉक्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा इस सेगमेंट में पांच प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी कारोबार होता है.
एनएसई ने अक्टूबर में चार सिक्योरिटीज को F&O सेगमेंट से बाहर करने का फैसला किया था. इनमें Cyient, HFCL, NCC और Titagarh Rail Systems शामिल हैं. ऐसे में 31 दिसंबर से इन शेयरों में कोई भी F&O कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में Bulk Deal की धूम! खरीद-बिक्री तेज, एक शेयर में आई भारी गिरावट, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.