इन 3 छुटकू शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं FII और DII, 3 साल में 7,837% रिटर्न, सोमवार को फोकस में रखें शेयर

तीन स्मॉलकैप कंपनियां Shilchar Technologies, Swaraj Engines और Pondy Oxides & Chemicals FII और DII की नई पसंद बन गई हैं. सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में इन कंपनियों में FII और DII दोनों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ प्लान के चलते इन शेयरों में लॉन्गटर्म निवेश आकर्षक माना जा रहा है. तीनों ने बीते वर्षों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए हैं.

3 स्मॉलकैप कंपनियां FII और DII की नई पसंद बन गई हैं. Image Credit: CANVA

FII, DII Investment In Smallcap Stocks: भारत के स्मॉलकैप शेयरों में विदेशी (FII) और घरेलू निवेशकों (DII) का भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है. सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में तीन छोटे शेयर Shilchar Technologies, Swaraj Engines और Pondy Oxides & Chemicals में दोनों संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह ट्रेंड संकेत देता है कि इन कंपनियों की फंडामेंटल ग्रोथ और वित्तीय प्रदर्शन पर संस्थागत निवेशकों का विश्वास मजबूत है और इन कंपनियों में लंबी अवधि में दांव लगाना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. हालांकि रिटेल निवेशकों को अपनी रिस्क प्रोफाइल और निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही कदम उठाना चाहिए.

Shilchar Technologies

Shilchar Technologies ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग में एक्सपर्टीज रखती है. इसमें FII की हिस्सेदारी 2.1% से बढ़कर 2.7% हो गई है, जबकि DII की हिस्सेदारी 0.1% से बढ़कर 0.3% पहुंच गई. कंपनी की सेल्स FY25 में ₹6,231 करोड़ तक पहुंची, जो पिछले वर्ष से 57% की ग्रोथ है. Q2 FY26 में इसका मुनाफा ₹459 मिलियन रहा, जो सालाना आधार पर 40% से अधिक की बढ़त है. कंपनी भविष्य में क्षमता विस्तार पर भी काम कर रही है.

डिटेलजानकारी
FII हिस्सेदारी (Q2 FY26)2.1% → 2.7%
DII हिस्सेदारी (Q2 FY26)0.1% → 0.3%
मुनाफा (Q2 FY26)₹459 मिलियन
शेयर कीमत (24 अक्टूबर 2025)₹4,316
मार्केट कैप₹4,937 करोड़
5-वर्षीय रिटर्न7,837%

इसका शेयर 24 अक्टूबर को 1.41 फीसदी की तेजी के साथ ₹4,316 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹4,937 करोड़ है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹6,125 और न्यूनतम स्तर ₹2,804 रहा है. कंपनी का ROCE 71.3% और ROE 52.9% है, जबकि फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. इसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 7,837 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Swaraj Engines

Swaraj Engines Mahindra & Mahindra की Swaraj Division को इंजन सप्लाई करती है. इसमें FII की हिस्सेदारी 3.7% से बढ़कर 3.9% और DII की हिस्सेदारी 9.3% से बढ़कर 9.7% हो गई है. Q2 FY26 में कंपनी का मुनाफा ₹497 मिलियन रहा, जबकि बिक्री ₹5,040 मिलियन दर्ज की गई. ट्रैक्टर इंडस्ट्री में बढ़ती मैकेनाइजेशन और सरकारी योजनाओं से कंपनी के बिजनेस को सपोर्ट मिल रहा है.

डिटेलजानकारी
FII हिस्सेदारी (Q2 FY26)3.7% → 3.9%
DII हिस्सेदारी (Q2 FY26)9.3% → 9.7%
मुनाफा (Q2 FY26)₹497 मिलियन
शेयर कीमत (24 अक्टूबर 2025)₹4,031
मार्केट कैप₹4,897 करोड़
3-वर्षीय रिटर्न154%

इसका शेयर 24 अक्टूबर को 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ ₹4,031 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹4,897 करोड़ है. कंपनी का ROCE 56.2% और ROE 41.9% दर्ज किया गया है, जबकि फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. इसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 154 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Pondy Oxides

Pondy Oxides & Chemicals गैर लौह धातुओं (non-ferrous metals) की रीसाइक्लिंग और लेड अलॉय मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसमें FII की हिस्सेदारी 1.3% से बढ़कर 1.8% और DII की हिस्सेदारी 6.2% से बढ़कर 7% हो गई. Q2 FY26 में कंपनी का मुनाफा ₹339 मिलियन तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है. कंपनी अगले साल ₹500 मिलियन का कैपेक्स कर रही है और 72,000 MTPA क्षमता जोड़ने की योजना बना रही है.

डिटेलजानकारी
FII हिस्सेदारी (Q2 FY26)1.3% → 1.8%
DII हिस्सेदारी (Q2 FY26)6.2% → 7%
मुनाफा (Q2 FY26)₹339 मिलियन
शेयर कीमत (24 अक्टूबर 2025)₹4,031
मार्केट कैप₹4,131 करोड़
3-वर्षीय रिटर्न670%

इसका शेयर 24 अक्टूबर को 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ ₹4,031 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹4,131 करोड़ है. कंपनी का ROCE 16.9% और ROE 13.7% दर्ज किया गया है, जबकि फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. इसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 670 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Urban Company के शेयर में बिकवाली जारी, 52 वीक हाई से 27% टूटा; 3% गिरावट के साथ ऑल टाइम लो पर पहुंचा स्टॉक

क्यों बढ़ रहा है निवेशकों का भरोसा

इन तीनों कंपनियों में लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, स्थिर मार्जिन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ प्लान की वजह से FII और DII अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. इनका ध्यान स्थायी रिटर्न और इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर फोकस है. छोटे लेकिन तेजी से बढ़ते सेगमेंट में इन शेयरों की ग्रोथ क्षमता ने इन्हें संस्थागत निवेशकों की पसंद बना दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories