45% तक डिस्काउंट पर ट्रेड, फिर भी FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी; 3 साल में 650% रिटर्न, इन 4 शेयरों पर रखे नजर
FY26 की दूसरी तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Skipper, Swiggy, Jyoti CNC Automation और IRIS Business Services जैसी कंपनियों में निवेश बढ़ा है, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से 23% से 45% तक नीचे ट्रेड कर रही हैं.
FII Investment: FY26 दूसरी तिमाही Q2 में विदेशी संस्थागत निवेशकों FII ने भारतीय बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. खास बात यह है कि जिन कंपनियों में FII ने निवेश बढ़ाया है, वे इस समय अपने 52 हफ्ते के हाई से 45 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. यह ट्रेंड बताता है कि विदेशी निवेशक इन कंपनियों के लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट और वैल्यू पर भरोसा जता रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे ही स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं. तो आइए एक नजर इनके वित्तीय आंकड़ों पर डालते हैं.
Skipper Limited
Skipper Limited का मार्केट कैप 5762.7 करोड़ रुपये है. स्टॉक मंगलवार के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मामूली गिरावट के बाद 510.5 रुपये पर बंद हुआ. यह अपने 52 हफ्ते के हाई 665 रुपये से करीब 23 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. जून 2025 में FII की हिस्सेदारी 5.42 फीसदी थी जो सितंबर 2025 में बढ़कर 6.55 फीसदी हो गई. कंपनी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन टावर, टेलीकॉम स्ट्रक्चर और पीवीसी पाइप्स के प्रोडक्शन में एक्टिव है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 650 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Swiggy Limited
Swiggy Limited का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये है. स्टॉक 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 432.05 रुपये पर बंद हुआ. यह अपने 52 हफ्ते के हाई 617 रुपये से लगभग 30 फीसदी नीचे है. FII की हिस्सेदारी जून 2025 में 7.36 फीसदी थी जो सितंबर 2025 में बढ़कर 12.23 फीसदी हो गई. स्विगी एक प्रमुख कंज्यूमर फर्स्ट टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ऑन डिमांड कंवीनियंस सर्विसेस देती है. इसने पिछले 6 महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Jyoti CNC Automation
Jyoti CNC Automation Limited का मार्केट कैप 21265 करोड़ रुपये है. स्टॉक मंगलवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 935.05 रुपये पर बंद हुआ जबकि यह अपने 52 हफ्ते के हाई 1501.65 रुपये से करीब 38 फीसदी नीचे है. FII की हिस्सेदारी जून 2025 में 7.46 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 9.91 फीसदी हो गई. कंपनी सीएनसी मशीनों के मैन्युफैक्चरिंग में लीडिंग है और इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मेटल कटिंग से लेकर हाई एंड मल्टी एक्सिस मशीनों तक फैला है. 3 साल में इसने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
IRIS Business Services
IRIS Business Services Limited का मार्केट कैप 650 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 316.25 रुपये पर बंद हुआ जबकि यह अपने 52 हफ्ते के हाई 573.65 रुपये से लगभग 45 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. FII की हिस्सेदारी जून 2025 में 0.5 फीसदी थी जो सितंबर 2025 में बढ़कर 1.73 फीसदी हो गई. कंपनी रेगटेक और टैक्स टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करती है और जीएसटी कंप्लायंस सॉल्यूशंस भी प्रोवाइड करती है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 320 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें