इन पांच इंफ्रा स्टॉक्स पर रखें नजर, करवा सकते हैं बंपर कमाई!
मोदी सरकार ने राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देने के लिए 30,000 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की है. इससे कुछ कंपनियों को फायदा हो सकता है. ऐसे में आप भी उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश के बारे में सोच सकते हैं. यहां उन स्टॉक्स में बारे में जानकारी दी गई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए 30,000 करोड़ की लागत से 800 किमी लंबी नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की है. इन परियोजनाओं में 6,500 करोड़ की नॉर्दर्न जयपुर रिंग रोड और 6,800 करोड़ का कोटपुतली-आगरा एक्सप्रेसवे शामिल हैं. जाहिर है इन प्रोजेक्ट्स से कुछ कंपनियों को फायदा हो सकता है. इसलिए ऐसे शेयर्स पर नजर रख सकते हैं.
HG Infra Engineering
साल 2003 में शुरू हुई यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी सर्विस में माहिर है. इसके प्रोजेक्ट्स में सड़क, रेलवे और मेट्रो सिस्टम शामिल हैं. यह Hybrid Annuity Model (HAM) पर काम करती है यानी सड़क बनाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल.
इसका मार्केट कैप 9,882 करोड़ है. फिलहाल इसका शेयर 1,519.95 पर कारोबार कर रहा है जो 3.4% की तेजी है.
Larsen & Toubro (L&T)
L&T एक प्रमुख भारतीय एमएनसी है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग में सर्विसेस देती हैं. यह सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर जोर देते हुए बड़े प्रोजेक्ट्स को संभालती है.
इसका मार्केट कैप 5,33,516 करोड़ है. फिलहाल इसका शेयर 3,872.30 पर कारोबार कर रहा है जो 0.38% नीचे है.
ITD Cementation India
1931 में शुरू हुई यह कंपनी मरीन स्ट्रक्चर्स, मास ट्रांजिट सिस्टम्स, और पावर प्लांट्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है. यह ईपीसी मॉडल के जरिए बड़े प्रोजेक्ट्स संभालती है.
इसका मार्केट कैप 8,834 करोड़ है और इसका शेयर फिलहाल 521.80 पर कारोबार कर रहा है जो 1.77% की तेजी है.
IRB Infrastructure Developers
यह कंपनी सड़क और हाइवे कंस्ट्रक्शन में माहिर है और Build-Operate-Transfer (BOT) और HAM मॉडल पर काम करती है. इसके पास 27 प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जिसमें हाइवे और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं.
इसका मार्केट कैप 35,406 करोड़ है और इसका शेयर फिलहाल 58.36 प्रति के आसपास कारोबार कर रहा है जो 1.27% नीचे है.
यह भी पढ़ें: यहां से होती है Tata Power की कमाई, स्टॉक में 27 फीसदी के उछाल की संभावना, जानें टारगेट प्राइस
Dilip Buildcon
साल 2006 में शुरू हुई यह ईपीसी कंपनी सड़क, पुल और शहरी विकास परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखती है. यह कंपनी BOT मॉडल पर काम करती है और समय पर प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए जानी जाती है.
इसका मार्केट कैप 7,208 करोड़ पर है और इसका शेयर 492.80 के आसपास कारोबार कर रहा है जो 0.28% नीचे है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.