यहां से होती है Tata Power की कमाई, स्टॉक में 27 फीसदी के उछाल की संभावना, जानें टारगेट प्राइस

Tata Power Stock: टाटा पावर बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन जैसे सेक्टर्स में काम करती है. यह कंपनी 100 फीसदी ग्रीन पावर प्रोडक्शन का टारगेट लेकर चल रही है और 2025 तक 1 लाख EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.

टाटा पावर का टारगेट प्राइस, दे सकता है तगड़ा रिटर्न Image Credit: Freepik/Canva

Tata Power Company Limited भारत की प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक है. यह थर्मल, हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सोर्स से बिजली पैदा करती है. कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी की ओर तेजी से रुख कर रही है, आने वाले समय में कंपनी का यही आधार बनेगा. चलिए जानते हैं कैसे पैसा कमाती है टाटा पावर और क्या है इसके शेयर का हाल. साथ ही बताएंगे इसका टारगेट प्राइस.

कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो यह अभी 1,36,856.39 करोड़ का है. इसका शेयर प्राइस आज दोपहर 1 बजे 425.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है, इसमें 0.62 फीसदी की गिरावट है. पिछले एक महीने में यह 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और 1 साल का रिटर्न 26.09 फीसदी है.

मिरै एसेट और शेयरखान ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये बताया है. इसका मतलब यहां से 27.6 फीसदी की उछाल की संभावना है.

टाटा पावर बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन जैसे सेक्टर्स में काम करती है. यह कंपनी 100 फीसदी ग्रीन पावर प्रोडक्शन का टारगेट लेकर चल रही है और 2025 तक 1 लाख EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.

यहां से होती है टाटा पावर की कमाई

  • बिजली प्रोडक्शन से कंपनी सबसे ज्यादा कमाई करती है. इसमें कंपनी की कमाई थर्मल एनर्जी (कोयले से बिजली बनाना) से होती है, फिर हाइड्रो एनर्जी (पानी से बिजली बनाना) और फिर रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और विंड एनर्जी), जिसमें कंपनी अपना निवेश बढ़ा रही है.
  • इसके अलावा कंपनी बिजली को ग्राहकों तक पहुंचाने यानी ट्रांसमिशन के काम से भी कमाई करती है.

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 61,542 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट (PAT) 4,109 करोड़ रुपये रहा है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर से नाता, IPO मिलने के सबसे ज्यादा चांस, GMP भी तेज, जानें कंपनी में कितना दम

वित्त वर्ष 2030 तक अनुमान के मुताबिक, कंपनी 1,00,000 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज कर सकती है जो 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी है और नेट प्रॉफिट 10,000 करोड़ यानी 2.5 गुना की तेजी से बढ़ सकता है. अनुमान के मुताबिक, इसमें से 50% नेट प्रॉफिट रिन्यूएबल एनर्जी से आ सकता है यानी लगभग 5,000 करोड़.

टाटा पावर वित्त वर्ष 2025 से 2030 के बीच 1.46 लाख करोड़ के कैपेक्स की योजना बना रही है यानी कंपनी इतना खर्च करने वाली है. इसका लगभग 60% हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर खर्च किया जाएगा जो कंपनी की ग्रोथ को मजबूत करेगा. इससे यह भी समझ आता है कि कंपनी आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी पर ज्यादा फोकस करेगी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.