IPO से लेकर Metal-IT तक, निवेशकों के लिए कहां हैं मौके?

भारतीय शेयर बाजार फिलहाल सपाट मूड में है, लेकिन ऐसे दौर में भी निवेशकों के लिए सही रणनीति बनाना बेहद जरूरी है. अक्टूबर सीरीज में निवेशक यह जानना चाह रहे हैं कि किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर फोकस किया जाए. Festive Season की शुरुआत के साथ ही ऑटो, FMCG और रिटेल सेक्टर में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, वहीं बैंकिंग शेयरों में भी मजबूत रुझान देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, Pharma सेक्टर में स्थिर मुनाफे और IT शेयरों में चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी जा रही है.

नतीजों के सीजन से पहले Metal और Auto स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है, जबकि IPO मार्केट में भी निवेशकों के लिए कई नए अवसर सामने आ रहे हैं. Hem Securities की Senior Research Analyst, आस्था जैन के अनुसार, इस समय Fact, Hindalco, PCJ, Waaree Energies, India Glycols, Shakti Pumps, Transrail, Moschip Tech, Rategain, SML Isuzu, Natco Pharma और FirstCry जैसे शेयरों पर निवेशकों को गहन रिसर्च के साथ नजर रखनी चाहिए. वहीं, Bharti Airtel, Vedanta, Hero MotoCorp, Indian Bank, Tata Tech, BDL और RIL जैसे दिग्गज शेयर भी पोर्टफोलियो में संतुलन बना सकते हैं.