बाजार में लौटी रफ्तार, निफ्टी-सेंसेक्स ने मारी लंबी छलांग! निफ्टी 25,000 के करीब, मिडकैप और स्मॉलकैप में जान

1 अक्टूबर को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में मजबूती देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 716 अंक और निफ्टी 225 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस तेजी के पीछे मुख्य वजह आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक रही, जिसमें रेपो रेट 5.5% पर स्थिर रहने का फैसला लिया गया. सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, ट्रेंट, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर में रही, जबकि बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरे. निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, प्राइवेट बैंक, फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी सेक्टर तेजी में रहे, जबकि सिर्फ सरकारी बैंक इंडेक्स कमजोर रहा.

मिडकैप गेनर्स में KPIT टेक, वोडाफोन आइडिया, नायका और कोचीन शिपयार्ड शामिल हैं. वहीं मिडकैप लूजर्स में ITC होटल, HPCL, कमिंस और इंडियन बैंक के शेयर रहे. स्मॉलकैप में न्यू लैंड लैब्स, गार्डन रीच, पीरामल फार्मा और लॉरस लैब्स ऊंचे रहे, जबकि डिलीवरी, एबी रियलिटी, केईसी और ओला इलेक्ट्रिक में गिरावट आई.

आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि निफ्टी के लिए खरीदारी की सलाह है, जिसमें 24,700 का स्टॉप लॉस और 25,100 का टारगेट रखा गया है. बैंक निफ्टी के लिए 55,000 का स्टॉप लॉस और 55,900 का लक्ष्य सुझाया गया है.