Share Market | NSE | BSE | कैसा रहेगा अगले हफ्ते का बाजार?

शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को मजबूती दिखाई. सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81,207 पर और निफ्टी 57 अंक चढ़कर 24,894 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान दोनों इंडेक्स ने बड़ी रिकवरी की, जहां सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी 150 अंक ऊपर आया. शुरुआती सत्र में गिरावट जरूर दिखी थी, लेकिन बाद में मेटल और PSU बैंक सेक्टर ने बाजार को सपोर्ट दिया. NSE के मेटल इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी और PSU बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त रही. इसके अलावा प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है. वहीं ऑटो और रियल्टी सेक्टर दबाव में रहे. अगले हफ्ते का रुझान ग्लोबल मार्केट्स, FII गतिविधियों और कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करेगा. निवेशकों की नजर अब RBI की नीतियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी.