लिस्टिंग से पहले गिरा GNG Electronics का GMP, 90 रुपये पर कर रहा है ट्रेड, जानें कितने मुनाफे के संकेत

GNG Electronics Limited का IPO 23-25 जुलाई तक खुला रहा और इसे जबरदस्त 150.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी का शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 225-237 रुपया था.कंपनी IPO से मिली राशि का इस्तेमाल अपने और अपनी मटेरियल सब्सिडियरी Electronics Bazaar FZC के कर्ज के भुगतान में करेगी.

GNG Electronics Limited के शेयरों की लिस्टिंग आज होगी. Image Credit: CANVA

GNG Electronics Limited के शेयरों की लिस्टिंग आज 30 जुलाई को NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी. कंपनी का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा है. कंपनी ने 23 जुलाई को अपना IPO लॉन्च किया था जो 25 जुलाई तक खुला रहा. इस इश्यू को निवेशकों ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिया और इसे कुल 150.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत नजर आ रहा है.

IPO की डिटेल्स

GNG Electronics का यह IPO कुल 460.43 करोड़ रुपये का है. इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 60.44 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इश्यू का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 63 शेयरों का लॉट साइज रखा गया था जिसकी कीमत करीब 14,931 रुपये बनती है.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस शानदार

IPO को आखिरी दिन यानी 25 जुलाई को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में यह 47.36 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में 266.21 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. वहीं NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में इसे 226.44 गुना सब्सक्राइब किया गया.

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल

30 जुलाई सुबह 6:42 पर कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP थोड़ी गिरावट के साथ 9O रुपये था. इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर 237 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड की तुलना में करीब 37.97 फीसदी प्रीमियम पर यानी लगभग 327 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- NSDL IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने जुटाए 1,201 करोड़ रुपये, GMP में गिरावट जारी

पैसों से कर्ज उतारेगी कंपनी

कंपनी IPO से मिली राशि का इस्तेमाल अपने और अपनी मटेरियल सब्सिडियरी Electronics Bazaar FZC के कर्ज के भुगतान में करेगी. इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इस राशि का उपयोग करेगी.

Motilal Oswal है ब्रोकर


इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Motilal Oswal Investment Advisors Limited है. वहीं इस इश्यू का रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd को नियुक्त किया गया है. इनकी जिम्मेदारी allotment से लेकर लिस्टिंग तक की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.