इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, दिख सकता है बुलिश ट्रेंड, रखें शेयरों पर नजर!

गोल्डन क्रॉसओवर टेक्निकल तौर पर लंबी अवधि की तेजी की शुरुआत का साइन देता है. हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की फंडामेंटल स्थिति और बाजार की दिशा का मूल्यांकन करना जरूरी है. फिलहाल Astral, JBM Auto और MRPL जैसे स्टॉक्स में तेजी का ट्रेंड बनने की संभावना मजबूत दिख रही है.

इन शोेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में गोल्डन क्रॉसओवर को एक मजबूत बुलिश साइन माना जाता है. अक्सर निवेशक इसे ट्रेडिंग के दौरान यूज करते हैं. यह बताता है कि किसी स्टॉक में ऊपर जा सकता है. यह तब होता है जब किसी स्टॉक का 50-DAY मूविंग एवरेज अपने 200-DAY मूविंग एवरेज को पार कर जाता है. यह पैटर्न इस बात का साइन देता है कि इन शेयरों में बुलिश ट्रेंड शुरु हो सकती है या फिर रिकवरी देखने को मिल सकती है. हाल ही में Nifty 500 इंडेक्स के कुछ प्रमुख स्टॉक्स में यह गोल्डन क्रॉसओवर पैटर्न देखने को मिला है, जिनमें Astral Limited, JBM Auto Limited और Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited (MRPL) शामिल हैं.

Astral Limited

Astral Limited की शुरुआत 1996 में अहमदाबाद से हुई थी. कंपनी प्लंबिंग, ड्रेनेज, एडेहसिव, बाथवेयर और पेंट सेगमेंट में काम करती है और देश की प्रमुख बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों में से एक है. 28 अक्टूबर 2025 को Astral के स्टॉक में गोल्डन क्रॉसओवर हुआ, जब इसका 50-DAY मूविंग एवरेज 200-DAY एवरेज से ऊपर गया. यह क्रॉसओवर 1,417.71 रुपये के लेवल पर दर्ज हुआ और स्टॉक ने गुरुवार को 1,464.90 रुपये पर हल्की तेजी के साथ क्लोजिंग दी.

JBM Auto

JBM Auto Limited की स्थापना 1996 में हुई थी. यह कंपनी ऑटो कॉम्पोनेंट्स व इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण में अग्रणी है. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी EV सेक्टर में भी तेजी से विस्तार कर रही है. JBM Auto के शेयर में 28 अक्टूबर 2025 को 681.55 रुपये के लेवल पर गोल्डन क्रॉसओवर देखा गया. इसके बाद स्टॉक में 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ हल्की तेजी देखने को मिली और गुरुवार के सत्र में यह 680.95 रुपये पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!

Mangalore Refinery and Petrochemicals

Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited (MRPL), जो ONGC की सब्सिडियरी कंपनी है. इसने भी यह बुलिश पैटर्न दिखाया. 27 अक्टूबर 2025 को MRPL के शेयर में 132.96 रुपये के लेवल पर गोल्डन क्रॉसओवर हुआ. क्रॉसओवर के बाद स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम (1.32 करोड़ शेयर) के साथ तेजी आई और यह 162.50 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.98 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.