5 साल में 618% रिटर्न! अब 2 टुकड़ों में बंटेगा ये Defence Stocks, रिकॉर्ड डेट फिक्स; ऑर्डर बुक में 23% उछाल

BEML लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान 2:1 के रेशियो में किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी. यह फैसला BEML के बोर्ड ने लिया है. 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को इसका रिकॉर्ड डेट तय की गई है. BEML ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCIL) के साथ तीन समझौते किए हैं. इनकी कुल कीमत 350 करोड़ रुपये है.

Stock Split Image Credit: Canva/ Money9

BEML 1:2 Stock Split: BEML लिमिटेड इन दिनों चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्योंकि 3 नवंबर 2025 को इसका 1:2 स्टॉक स्प्लिट होने वाला है. यानी कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को दो हिस्सों में बांटने जा रही है. इससे शेयर खरीदना-बेचना आसान हो जाएगा. BEML लिमिटेड एक सरकारी डिफेंस कंपनी है. यह भारी मशीनें बनाती है. यह खुदाई की मशीनें, डिफेंस गाड़ियां, रेल कोच और मेट्रो कोच बनाती है. कंपनी की मार्केट वैल्यू अभी 18527 करोड़ रुपये है.

BEML का पहला स्टॉक स्प्लिट

BEML लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान 2:1 के रेशियो में किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी. यह फैसला BEML के बोर्ड ने लिया है. 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को इसका रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास BEML के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ प्राप्त करेंगे. वहीं, एक्स-डेट (Ex-Date) भी 3 नवंबर 2025 ही रहेगी, क्योंकि अब बाजार T+1 सेटलमेंट साइकिल पर काम करता है. इसका मतलब है कि शेयर उसी दिन एक्स-डेट के रूप में ट्रेड होंगे.

BEML ने DCIL के साथ किए तीन समझौते

BEML ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCIL) के साथ तीन समझौते किए हैं. इनकी कुल कीमत 350 करोड़ रुपये है. पहला समझौता पांच अलग-अलग आकार के ड्रेजर बनाने का है. यह पूरी तरह भारत में बनेगा. दूसरा समझौता केबल ड्रेजर, लंबी मशीनें और डैम-झीलों के लिए खास उपकरण देने का है. तीसरा समझौता भारत में बने स्पेयर पार्ट्स देने का है, ताकि विदेश से मंगाना न पड़े. कंपनी का काम बहुत बढ़ रहा है. 2023-24 में ऑर्डर बुक 11872 करोड़ रुपये थी, जो 2024-25 में 14610 करोड़ रुपये हो गई. यानी 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह दिखाता है कि ग्राहक कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं.

प्रॉफिट और स्टॉक का कैसा है प्रदर्शन?

पिछली तिमाही में इनकम थोड़ी कम हुई है. Q1 FY25 में 634 करोड़ रुपये थी, जो Q1 FY26 में 634 करोड़ रुपये से थोड़ा कम होकर 633.99 करोड़ रुपये रह गई. घाटा भी कम हुआ है. 70 करोड़ रुपये से घटकर 64 करोड़ रुपये हो गया. पिछले 5 साल में इनकम 5.86 फीसदी सालाना और मुनाफा 35.56 फीसदी सालाना बढ़ा है. आज शेयर की कीमत 4505.00 रुपये तक गई थी. अब यह 4406.40 रुपये पर चल रहा है.

BEML के बारे में…

BEML की शुरुआत साल 1964 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है. कंपनी डिफेंस, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और रेल-मेट्रो में काम करती है. इसने अब तक 9,350 से ज्यादा डिफेंस गाड़ियां, 18,000 रेल कोच, 2,099 मेट्रो कार और टैंक के इंजन बनाए हैं. एयरोस्पेस में भी यह मिसाइल के पार्ट्स और फाइटर जेट के हिस्से बनाती है. कुल मिलाकर 33830 मशीनें और 29100 इंजन बनाए हैं. 72 देशों में 1400 से ज्यादा यूनिट निर्यात की हैं.

सोर्स: Groww, BSE, Trade Brains

यह भी पढ़ें: डॉली खन्‍ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.