WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए लॉन्च किया Passkey एन्क्रिप्शन, बिना पासवर्ड के सुरक्षित होंगी पुरानी चैट्स

WhatsApp ने अब नया Passkey Encrypted Backup फीचर शुरू किया है. WhatsApp पहले ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देने वाला पहला प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है. इसका मतलब यह है कि हमारे मैसेज और कॉल सिर्फ भेजने वाले और पाने वाले के बीच ही सुरक्षित रहते हैं, बीच में कोई तीसरा उसे देख नहीं सकता.

व्हाट्सऐप

हम सब के WhatsApp चैट में कई सालों की यादें होती हैं. जैसे फोटो, वीडियो, वॉइस नोट्स या कोई खास बातचीत. लेकिन अगर फोन खो जाए या नया डिवाइस लेना पड़े तो इन चैट्स को सुरक्षित रखना मुश्किल हो सकता है. इसी समस्या को आसान बनाने के लिए WhatsApp ने अब नया पासकी एन्क्रिप्टेड बैकअप (Passkey Encrypted Backup) फीचर शुरू किया है. WhatsApp पहले ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देने वाला पहला प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है. इसका मतलब यह है कि हमारे मैसेज और कॉल सिर्फ भेजने वाले और पाने वाले के बीच ही सुरक्षित रहते हैं, बीच में कोई तीसरा उसे देख नहीं सकता.

अब इस सुरक्षा को और मजबूत करते हुए, कंपनी ने पासकी एन्क्रिप्शन सिस्टम जोड़ा है. इससे हमारे चैट बैकअप (Google Drive या iCloud पर सेव डेटा) भी उतने ही सुरक्षित रहेंगे जितनी हमारी पर्सनल चैट्स रहती हैं.

क्या है पासकी एन्क्रिप्शन और कैसे काम करता है?

पहले यूजर्स को चैट बैकअप को सुरक्षित रखने के लिए अलग पासवर्ड या 64 अंकों की एन्क्रिप्शन की (key) बनानी पड़ती थी. अब ऐसा नहीं होगा. नए पासकी एन्क्रिप्शन फीचर में WhatsApp हमारे फोन के फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक या स्क्रीन लॉक कोड का ही इस्तेमाल करेगा. यानी अब आपको कोई पासवर्ड याद नहीं रखना पड़ेगा. बस एक टैप या फेस स्कैन से हमारा बैकअप सुरक्षित हो जाएगा. खास बात ये है कि यह सिस्टम हमारे फोन की सिक्योरिटी सिस्टम से सीधा जुड़ जाएगा. ऐसे में अगर हमारा फोन खो भी जाए या आप नया फोन लें, तब भी आपकी चैट्स निजी और सुरक्षित रहेंगी.

WhatsApp चैट पासकी कैसे करें एक्टिव?

फिलहाल यह फीचर शुरु नहीं हुआ है, लेकिन यह धीरे-धीरे अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं इसे कैसे एक्टिवेट किया जाए.

  • इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें.
  • नीचे दाईं ओर दिए गए तीन डॉट (⋮) पर टैप करें.
  • जाएं Settings में जाएं.
  • फिर Chats चुनें.
  • उसके बाद Chat Backup में जाएं
  • वहां आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप का ऑप्शन दिखेगा. उस पर टैप करें, जिसके बाद पासकी एन्क्रिप्शन ऑन हो जाएगा.
  • इसके अलावा WhatsApp ये भी पूछेगा कि आप बैकअप को किस तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं. यानी फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या फिर स्क्रिन लॉक कोड के माध्यम से.

इसे भी पढ़ें- अब 1 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी पर भी दर्ज होगी e-FIR, दिल्ली पुलिस के पास ऐसे करें शिकायत