Groww Q3 FY26 रिजल्ट: मुनाफा 28% गिरा, शेयर लुढ़के, जानिए नतीजों में क्या रहा ट्रिगर पॉइंट

14 जनवरी को Billionbrains Garage Ventures का शेयर दबाव में नजर आया. स्टॉक 2.24 फीसदी गिरकर 159.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में शेयर 2.41 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक तिमाही और एक साल में इसमें करीब 59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

Groww Result Image Credit: Canva

Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने Q3 FY26 के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 547 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3 FY25 में यह 757 करोड़ रुपये था. कंपनी के मुताबिक, पिछले साल की तिमाही में बड़ा वन टाइम गेन शामिल था, जिससे इस साल मुनाफे में गिरावट दिख रही है. Q3 FY25 में 315 करोड़ रुपये का पोस्ट टैक्स गेन बुक किया गया था, जो रीडोमिसाइलिंग के दौरान लीडरशिप इंसेंटिव खर्च के रिवर्सल से जुड़ा था. इस एक बार के असर को हटाने पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

रेवेन्यू और EBITDA में ग्रोथ

तिमाही के दौरान Groww का कुल रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये हो गया. यह Q2 FY26 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है. एडजस्टेड EBITDA भी मजबूत रहा और सालाना आधार पर 24 फीसदी तथा तिमाही आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यूजर बेस और क्लाइंट्स में लगातार बढ़त

इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद Groww का यूजर बेस तेजी से बढ़ा. कंपनी के ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की संख्या सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 2 करोड़ से ज्यादा हो गई. एक्टिव यूजर्स में तिमाही आधार पर 7.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. Groww ने तिमाही में 2.17 लाख NSE एक्टिव क्लाइंट जोड़े और अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तीनों महीनों में एक्टिव क्लाइंट ग्रोथ दर्ज करने वाला इकलौता बड़ा ब्रोकर बना.

इक्विटी और डेरिवेटिव्स में मार्केट शेयर बढ़ा

Groww ने इक्विटी और डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाई. कैश इक्विटी में कंपनी का मार्केट शेयर Q3 FY26 में बढ़कर 28.8 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 21.6 फीसदी था. वहीं इक्विटी डेरिवेटिव्स में हिस्सेदारी 12.2 फीसदी से बढ़कर 18.1 फीसदी पहुंच गई.

टर्नओवर और कस्टमर एसेट्स में उछाल

रिटेल कैश सेगमेंट में एवरेज डेली टर्नओवर सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 11,331 करोड़ रुपये रहा. रिटेल डेरिवेटिव्स का ADT भी 45 फीसदी की छलांग के साथ 11,483 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी के कुल कस्टमर एसेट्स में सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

नए प्रोडक्ट्स से इनकम डाइवर्सिफिकेशन

Groww के नए प्रोडक्ट्स ने रेवेन्यू ग्रोथ को नया सहारा दिया. कमोडिटी ट्रेडिंग, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज और Fisdom जैसे ऑफरिंग्स ने तिमाही के दौरान कुल इनकम ग्रोथ में 49 फीसदी का योगदान दिया. तीन महीने पहले शुरू हुई कमोडिटी ट्रेडिंग में 2.5 लाख से ज्यादा एक्टिव ट्रेडर्स जुड़ चुके हैं और Q3 FY26 में इसका योगदान कुल इनकम का करीब 4 फीसदी रहा.

ग्लोबल विस्तार पर फोकस

State Street Investment Management ने Groww AMC में करीब 65 मिलियन डॉलर यानी लगभग 580 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह रणनीतिक साझेदारी ग्लोबल निवेश क्षमताओं को मजबूत करने और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने पर केंद्रित रहेगी.

शेयर बाजार में हल्की कमजोरी

14 जनवरी को Billionbrains Garage Ventures का शेयर दबाव में नजर आया. स्टॉक 2.24 फीसदी गिरकर 159.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में शेयर 2.41 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक तिमाही और एक साल में इसमें करीब 59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.