इस सोलर पंप कंपनी की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, PM-KUSUM के तहत सरकार से मिला 120 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला

सोलर और ग्रिड आधारित पंप, मोटर और सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी Oswal Pumps को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके तहत कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. कंपनी अपने दमदार तिमाही नतीजों के दम पर मुनाफे की राह पर आगे बढ़ रही है. नए ऑर्डर से इसकी ग्रोथ को और रफ्तार मिलेगी.

Oswal Pumps stock Image Credit: money9 live AI image

Solar Pump Stock: सोलर कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार PM-KUSUM योजना चलाती है. इसी के तहत सोलर पंप सेक्‍टर की कंपनी Oswal Pumps Limited को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को कर्नाटक सरकार से पीएम कुसुम स्कीम के तहत करीब 120 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे न सिर्फ कंपनी की ग्रोथ में मदद मिलेगी, बल्कि इससे ऑर्डर बुक भी मजबूत होगा. कंपनी को नया ठेका मिलने की खबर का असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिला. ये एक ही दिन में 5 फीसदी तक उछल गया.

बुधवार यानी 14 जनवरी को Oswal Pumps के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी का शेयर 478.55 पर इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. जबकि शेयर 456.10 पर खुला. यानी इसमें करीब 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि पिछले एक साल में शेयर करीब 27% गिरा है और बीते एक महीने में इसमें लगभग 13% की कमजोरी देखने को मिली है.

ऑर्डर की खासियत

कंपनी की नियामक फाइलिंग के मुताबिक, Oswal Pumps को कर्नाटक रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड यानी KREDL से 119.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर PM-KUSUM B स्कीम के तहत 3,263 ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टाइक वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए है.

इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 3 HP, 5 HP, 7.5 HP और 10 HP क्षमता के सोलर वाटर पंप सिस्टम का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी. इन पंपों को कर्नाटक के किसानों के खेतों में लगाया जाएगा, जिससे टिकाऊ सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा और खेती में रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ेगा.

कंपनी का कारोबार

Oswal Pumps सोलर और ग्रिड सबमर्सिबल पंप, सोलर व ग्रिड मोनोब्लॉक पंप, इलेक्ट्रिक मोटर और सोलर मॉड्यूल के निर्माण और इंस्टॉलेशन के कारोबार में है. FY26 के लिए कंपनी ने 50-60% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. मीडियम टर्म में 30-35% CAGR बनाए रखने की योजना है. मैनेजमेंट का कहना है कि तिमाही में दिखा एक-बार का मार्जिन दबाव आगे दोहराने की संभावना नहीं है, वहीं Q4 FY26 तक कम से कम 100 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त लागत बचत की उम्मीद है.

कंपनी को Q3 FY26 में ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 25.5-26% और Q4 में इसे बढ़ाकर 26.25-26.75% तक ले जाने की उम्मीद है. वहीं PAT मार्जिन 17.5-19% के मजबूत दायरे में बने रहने का अनुमान है.

तिमाही नतीजे भी रहे दमदार

Q2 FY26 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 540 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर करीब 5% और सालाना आधार पर 74% की बढ़त दर्शाता है. वहीं नेट प्रॉफिट 98 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ 3% और YoY 48% की मजबूत वृद्धि को दिखाता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट के 2 धुरंधरों राधाकिशन दमानी और मुकुल अग्रवाल ने इन 2 स्‍टॉक्‍स से बनाई दूरी, 1% से ज्‍यादा घटाई हिस्‍सेदारी, जानें वजह

मजबूत ऑर्डर बुक

Oswal Pumps की ऑर्डर बुक 18,800 से ज्यादा पंपों की है, जिसमें डायरेक्ट PM-KUSUM, मागेल त्याला, इनडायरेक्ट PM-KUSUM और एक्सपोर्ट ऑर्डर शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में 30,000 से ज्यादा पंपों की निकट-अवधि की पाइपलाइन कंपनी को FY26 के ग्रोथ टारगेट पूरे करने में मजबूत सहारा दे रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.