HCL के शेयर भरेंगे फर्राटा! दमदार रिजल्‍ट का मिल सकता है फायदा, 3 ब्रोकरेज फर्म ने कहा खरीदो

टेक दिग्‍गज कंपनी HCL के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला, इसका कारण कंपनी के अच्‍छे तिमाही नतीजे हैं. इसके शेयरों के आगे भी बेहतर परफॉर्म करने की उम्‍मीद है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर बुलिश हैं. उन्‍होंने इसके शेयरों का एक साल का टारगेट प्राइस बताया है.

HCL के शेयरों पर बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म Image Credit: money9 live

HCL Technologies share price target: टेक दिग्‍गज HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज, 14 अक्‍टूबर को तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 2 फीसदी उछलकर 1,523.90 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के दमदार नतीजे हैं. HCL टेक के Q2 FY26 रिजल्‍ट में बेहतरीन रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया गया. इसके अलावा कंपनी के दूसरे फंडामेंटल्‍स भी मजबूत हैं, जिसके चलते इस आईटी दिग्‍गज कंपनी में ग्रोथ की काफी संभावना है. यही वजह है कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर दो दूसरे दिग्‍गज ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदने की सलाह दी है. तो क्‍या है टारगेट और कितने रिटर्न की है उम्‍मीद, चेक करें डिटेल.

प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल

जुलाई-सितंबर तिमाही में HCL टेक ने बेहतरीन रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का Q2 FY26 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.2% बढ़ाकर 4,236 करोड़ रुपये हो गया, वहीं रेवेन्यू 5.2% क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर उछलकर 31,942 करोड़ रुपये हो गया. इतना ही नहीं EBIT भी 12.3% बढ़कर 5,550 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो कंपनी की ऑपरेशनल ताकत को दर्शाता है.

HCL पर बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म

ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladher के मुताबिक HCL का रेवेन्यू ग्रोथ उनके अनुमान से बेहतर है. साथ ही IT सर्विस और ER&D में ग्रोथ की वजह से कंपनी को इसका फायदा मिला है. इन्‍हीं फैक्‍टर्स को देखते हुए इसे BUY रेटिंग दी गई है.

Motilal Oswal Financial Services भी HCL को लेकर बुलिश हैं. फर्म FY25-27 में इसके USD रेवेन्यू के 5.3% रहने और 7.2% CAGR की उम्मीद है. ये सबसे तेज ग्रोथ वाला लार्ज-कैप IT स्‍टॉक है, जिसका पोर्टफोलियो शानदार है. इसी के तहत इसे BUY रेटिंग दी गई है.

ब्रोकरेज हाउस Centrum के मुताबिक HCL अपने AI ड्रिवन मॉडर्नाइजेशन और इंफ्रा ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से इसकी ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. इसके कॉस्ट एफिशिएंसी से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी. इसीलिए इसे न्‍यूट्रल से अपग्रेड करते हुए BUY के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: 2 रुपये से सस्‍ते पेनी स्‍टॉक पर रखें नजर, साइन की 283.77 करोड़ की बड़ी डील, कंपनी पर ना के बराबर है कर्ज

कंपनी क्‍यों है दमदार?

HCL टेक का फोकस AI, क्लाउड, और लिगेसी अपग्रेड्स पर है, जो इसे दमदार स्टॉक बनाता है. इसके अलावा मजबूत ऑर्डर बुक और क्लाइंट माइनिंग से इसके आगे की ग्रोथ पक्की है. शेयर का P/E 24x और टारगेट प्राइस 1,691-1,800 रुपये के रेंज में है, जो लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.