महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत ने कैसे बदल दी स्टॉक मार्केट की चाल? रियल स्टेट के शेयरों ने लगाई लंबी छलांग
रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. खासकर महाराष्ट्र की रियल स्टेट की कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को 3 फीसदी से अधिक चढ़ गया. साथ ही ये इंडेक्स आज के कारोबार में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला दूसरा सेक्टर बन गया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली जीत के बाद सोमवार को शेयर बाजार ने अपनी चाल बदल दी. लगातार दबाव में नजर आ रहे बाजार ने आज उड़ान भरी और लगभग हर सेक्टर में हरियाली छा गई. रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. खासकर महाराष्ट्र की रियल स्टेट की कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर में फिर से डेवलपमेंट की उम्मीद में रियल स्टेट कंपनियों के शेयरों ने छलांग लगाई.
इन रियलटी शेयरों में तेजी
गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, महिंद्रा लाइफ, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मैन इंफ्रा और रेमंड जैसे इस सेक्टर के शेयरों में 4-7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, ओबेरॉय रियल्टी, मैक्रोटेक डेवलपर्स और फीनिक्स मिल्स जैसे अन्य शेयरों में 1-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इन रियल्टी स्टॉक्स में तेजी के से निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को 3 फीसदी से अधिक चढ़ गया. साथ ही ये इंडेक्स आज के कारोबार में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला दूसरा सेक्टर बन गया.
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे कैसे बाजार पर डालेंगे असर
महाराष्ट्र के लिए पिछले पांच साल राजनीतिक अस्थिरता से भरे थे. इसमें सीएम पद के लिए अक्सर कुर्सियों का खेल चलता रहा. हालांकि, इस बार के चुनावी नतीजे स्थिरता के संकेत दे रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत से भारत के सबसे औद्योगिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण महाराष्ट्र में अस्थिरता के खत्म होने की उम्मीद नजर आ रही है. इस वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी आएगी और लंबित प्रोजेक्ट पूरे होंगे. इस वजह से ही आज रियल स्टेट सेक्टर का सेंटीमेंट मजबूत नजर आया.
यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP
बदल सकती है बाजार की चाल
मार्केट के जानकारों की मानें, तो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद निवेशक डिफेंसिव मोड में चले गए थे. उन्होंने एफएमसीजी और फार्मा शेयरों के स्टॉक्स पर फोकस करना शुरू कर दिया था. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से निवेशक रेलवे, इंफ्रा और बैंकिंग शेयरों की तरफ लौट सकते हैं. इस वजह से मार्केट चाल में और गति देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

इन 4 कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन है 40% से ज्यादा, एक ने 400 फीसदी तक दिया है रिटर्न; रडार पर रखे स्टॉक

Waaree Energies की ₹192 करोड़ की डील! इस कंपनी में खरीदेगी 64% स्टेक, शेयरों में दिख सकती है हलचल

इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
