टैरिफ वॉर में Trump Coin का क्या हाल, 75 से घटकर सिर्फ 8 डॉलर क्यों रह गया दाम?
US President डोनाल्ड ट्रंप का मीम कॉइन ऑफिशियल ट्रंप इन दिनों चर्चा में है. ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से ठीक पहले ट्रंप ने यह मीम कॉइन लॉन्च किया. राष्ट्रपति बनने से पहले इसकी कीमत 75 डॉलर तक पहुंच गई. लेकिन, जब से ट्रंप का टैरिफ प्लान शुरू हुआ है इसका दाम लगातार घटते हुए 8 डॉलर पर आ गया है.
Donald Trump ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद 17 जनवरी, 2025 को ‘OFFICIAL TRUMP’ नाम से अपना मीम कॉइन लॉन्च किया. Bitcoin को ‘स्कैम जैसा’ बताने वाले ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल में क्रिप्टो समर्थक नेता के तौर पर पहचाना जा रहा है. उन्होंने अमेरिका को दुनिया का पहला देश बनाया है, जिसके पास स्ट्रैटेजिक क्रिप्टो रिजर्व है. ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से मोटे तौर पर क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है.
75 से गिरकर 8 डॉलर आया दाम
17 जनवरी को ट्रंप कॉइन लॉन्च होने के सिर्फ दो दिन बाद ही 19 जनवरी को ट्रंप कॉइन की कीमत 75.35 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. फिलहाल, इसका भाव 8.007 डॉलर पर आ गया है. ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले इस मीम कॉइन का मार्केट कैप 14.5 अरब डॉलर हो गया था. 10 अप्रैल को बायनेंस के मुताबिक इसका मार्केट कैप 1.60 अरब डॉलर के करीब है.

OFFICIAL TRUMP का 10 अप्रैल को भाव 8.007 डॉलर है. 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 65.81 करोड़ डॉलर का रहा है. पिछले 24 घंटों में इसके भाव में 4.65% का उछाल आया है.
क्या है ट्रंप कॉइन का इस्तेमाल?
TRUMP COIN ट्रंप कॉइन को इन्वेस्टमेंट के बजाय कलेक्शन सिंबल के तौर पर लॉन्च किया गया है. ट्रंंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसे लॉन्च करते हुए कहा, “मेरे बहुत खास ट्रंंप समुदाय में शामिल हों और मजे करें.” बायनेंस पर ट्रंप कॉइन को दूसरी क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट किया जा सकता है. इसके अलावा इस करेंसी का इस्तेमाल Trump-Branded Merchandise खरीदने के लिए किया जा सकता है. खासतौर पर स्नीकर और घड़ियां खरीदीं जा सकती हैं.
दो महीने में 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट
ट्रंप की तरफ से जब से टैरिफ को लेकर अलग-अलग ऐलान किए जाने लगे हैं, ट्रंप कॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिली है. Bloomberg की एक रिपोर्ट में FRNT फाइनेंशियल इंक के सीईओ स्टीफन ओउलेट कहते हैं कि ट्रंप कॉइन का उद्देश्य उनकी क्षणिक नवीनता से परे अस्पष्ट है. पिछले 60 दिन में ट्रंप कॉइन की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
कैसे काम करता है ट्रंप कॉइन?
TRUMP कॉइन को सोलाना ब्लॉकचेन पर बनाया गया है. इसके लोगों में ट्रंप का एक कार्टून वर्जन यूज किया गया है. इसे एकमात्र आधिकारिक ट्रंंप मीम के रूप में प्रचारित किया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि ट्रंप के राजनीतिक अभियानों या सरकारी संगठनों से कोई संबंध नहीं है. यह सिर्फ ट्रंप और उनके समर्थकों को एक समुदाय के तौर पर जोड़ने के लिए है.
Latest Stories
Market Outlook 31 Oct: 25800 पर अब भी मजबूत सपोर्ट, 26100 पर रेजिस्टेंस, क्या हो F&O में रणनीति?
Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी
Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
