भारत-पाक तनाव से डगमगाया शेयर बाजार, किन सेक्टर्स पर पड़ेगी ज्यादा मार, जानें कितनी आ सकती है गिरावट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इससे कुछ सेक्टर्स बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. तो किन सेक्टरों पर पड़ रही सबसे ज्यादा मार और मार्केट में कितनी आ सकती है गिरावट जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट.
India-Pak tension impact on Share Market: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. इससे सबसे ज्यादा असर होटल और एविएशन कंपनियों के शेयरों में पड़ रहा है, यही वजह है कि बीते दिनों इनमें भारी बिकवाली देखी गई. निवेशकों को डर है कि आतंकी हमले से पर्यटन गतिविधियां प्रभावित होंगी ऐसे में वे इन सेक्टरों में किए अपने निवेश को खत्म कर रहे हैं. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि तनाव बढ़ने से आने वाले दिनों में बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है. भविष्य में भारतीय शेयर मार्केट पर और कितना पड़ेगा असर, कौन से सेक्टर्स होंगे ज्यादा प्रभावित और क्या कहता है शेयर बाजार का इतिहास आइए जानते हैं.
कितनी आ सकती है गिरावट?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी की रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे शेयर बाजार में पहले भी ऐसी स्थिति बनी है, उस वक्त मार्केट पर क्या असर पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक 2001 के संसद हमले को छोड़कर, भारत-पाक तनाव के दौरान भारतीय शेयर बाजार में कभी भी 2% से ज्यादा की गिरावट नहीं आई है. चूंकि उस समय ग्लोबल कारणों, खासकर एसएंडपी 500 में 30% की गिरावट बाजार पर हावी थी, जिसके चलते औसतन 7% का करेक्शन देखा गया था. वर्तमान स्थिति को देखें और मानें कि अगर तनाव और बढ़ता है तब भी निफ्टी50 में 5-10% से ज्यादा की गिरावट नहीं आएगी.
ये सेक्टर्स होंगे ज्यादा प्रभावित?
पहलगाम हमले के बाद निवेशकों को पर्यटन उद्योग पर सबसे ज्यादा नेगेटिव प्रभाव देखने को मिल रहा है, इससे होटल और एविएशन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तेज हुई है. जानकारों का कहना है कि लोगों का घूमना-फिरना कम होने से इन कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ सकता है. जानकारों का मानना है कि भारत-पाक के इस तनाव से भविष्य में विदेशी निवेशक सतर्क रह सकते हैं, हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह निवेश का अच्छा मौका हो सकता है. क्योंकि हालात के सुधरने पर दोबारा इन सेक्टर में सुधार देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद से सातवें आसमान पर पहुंचे अफगानी ड्राई फ्रूट्स के दाम, 20% तक महंगा हुआ पिस्ता
कैसा रहा मार्केट का प्रदर्शन?
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 में हल्की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी50 0.80% चढ़कर 24,039.35 पर, जबकि बीएसई सेंसेक्स 79,212.53 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, बाजार में अस्थिरता भी देखी गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.