भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील से इन 10 भारतीय कंपनियों को मिलेगा बूस्ट, शेयर पर रखें नजर, जानें क्या करती हैं काम

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए व्यापार समझौते (CETA) से भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाजार में बड़ी राहत मिलने वाली है. खासकर KPR Mills, Tata Motors, Sun Pharma, Rajesh Exports जैसी 10 कंपनियों को नए बाजारों तक पहुंच का लाभ होगा.

CETA से भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाजार में बड़ी राहत मिलने वाली है. Image Credit: CANVA

Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) ने दोनों देशों के बीच व्यापार के नए रास्ते खोल दिए हैं. इस समझौते से कई भारतीय कंपनियों को ब्रिटिश बाजार में टैक्स राहत, आसान एक्सेस और बढ़ते ऑर्डर का सीधा लाभ मिलेगा. विशेष रूप से निर्यात पर निर्भर कंपनियों के लिए यह डील एक बूस्टर का काम करेगी. जानिए वो 10 कंपनियां जो इस समझौते से सबसे ज्यादा लाभ में रहेंगी.

KPR मिल्स

कंपनी पहले से ही 60 से अधिक देशों में कपड़े निर्यात करती है. FY25 में यूरोप से 712 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. UK से निर्यात को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी मजबूत कर रही है. इसके शेयर 25 जुलाई को सुबह 9 बजे 3.3 फीसदी कि गिरावट के साथ 1,207 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 41,257 करोड़ रुपये है.जो इसे कपड़ा क्षेत्र की एक मजबूत और भरोसेमंद कंपनी बनाता है.

गोकलदास एक्सपोर्ट्स

FY25 में कंपनी ने वैश्विक बाजारों में 68.4 मिलियन गारमेंट्स का निर्यात किया. चीन के बाजार में हिस्सेदारी गंवाने के चलते गोकलदास एक्सपोर्ट्स को UK सहित अन्य देशों में नए अवसर दिख रहे हैं. इसके शेयर 25 जुलाई की सुबह 918 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.85 फीसदी नीचे है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 6,724 करोड़ रुपये है. यह कंपनी कपड़े के निर्यात के क्षेत्र में काम करती है और कई विदेशी बाजारों में अपने प्रोडक्ट भेजती है.

PDS लिमिटेड

UK से FY25 में कंपनी को 37 फीसदी रेवेन्यू मिला. अब उसके ग्राहक भारत में सोर्सिंग बेस बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कंपनी की ग्रोथ में तेजी आ सकती है. इसके शेयर 25 जुलाई को सुबह 10:00 बजे 377 रुपये पर था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.25 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैप 5,334 करोड़ रुपये है. PDS एक ग्लोबल सप्लाई चेन कंपनी है, जो दुनियाभर के कई देशों में फैशन प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है.

टाटा मोटर्स (Jaguar Land Rover)

UK में बनी JLR की लग्जरी कारों को अब भारत में कम टैक्स के साथ बेचा जा सकेगा. इससे JLR की सेल्स में इजाफा और टाटा मोटर्स की मुनाफे में बढ़ोतरी संभव है. Tata Motors Ltd का शेयर 25 जुलाई को सुबह 10:01 बजे 694 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.98 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,55,419 करोड़ रुपये है. यह भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो कार, बस और ट्रक के साथ Jaguar Land Rover जैसी लग्जरी गाड़ियों का भी निर्माण करती है.

Samvardhana Motherson

कंपनी के प्रोडक्ट्स ग्लोबल व्हीकल मैन्युफैक्चरर को सप्लाई होते हैं. इसके 57 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आते हैं. अब UK के साथ आयात टैक्स में कटौती से कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा.
Samvardhana Motherson International Ltd का शेयर 25 जुलाई को 103 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.10 फीसदी कम है. मार्केट कैप 1,08,711 करोड़ रुपये है.

अवंति फीड्स

कंपनी ने FY25 में एक नई प्लांट शुरू की जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती है. ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलने के बाद UK में श्रिम्प की मांग बढ़ने से कंपनी प्रीमियम प्राइस पर बिक्री कर सकेगी.
इसके शेयर शेयर 25 जुलाई को 757 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.93 फीसदी की तेजी दिखा रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 10,315 करोड़ रुपये है.

एपेक्स फ्रोजन फूड्स

FY25 में कंपनी ने कुल 10,534 टन श्रिम्प की बिक्री की. जिसमें से 39 फीसदी यूरोप को एक्सपोर्ट हुई. अब UK में टैरिफ हटने से कंपनी अपनी हिस्सेदारी और रेवेन्यू दोनों बढ़ा सकती है.
Apex Frozen Foods Ltd का शेयर 25 जुलाई 255 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 4.68 फीसदी की बढ़त दिखाता है.

ये भी पढ़ें- स्मॉल कैप में लगाना चाहते हैं पैसा, इन 5 कंपनियों पर रखें नजर, EPS 100 फीसदी से ज्यादा, कर्ज ना के बराबर

Sun Pharmaceutical Industries Ltd

FY25 में कंपनी का 74.9 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आया. UK सहित यूरोप में दवाओं की बढ़ती मांग और आसान लाइसेंसिंग से कंपनी को आगे और फायदा हो सकता है. इसके शेयर 25 जुलाई को 1,696 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 0.24 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गई.

सिप्ला और बायोकॉन

दोनों कंपनियों की EU में पहले से मजबूत उपस्थिति है. नए समझौते से इनकी दवाओं को जल्दी अप्रूवल और बाजार तक पहुंच मिलने की संभावना है, जिससे ग्रोथ में इजाफा होगा. Biocon Ltd का शेयर 25 जुलाई को 397 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. बायोकॉन एक प्रमुख बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जिसकी मजबूत उपस्थिति यूरोप सहित वैश्विक बाजारों में है.

Rajesh Exports

UK ने अब भारतीय ज्वेलरी पर लगने वाली 4 फीसदी ड्यूटी हटा दी है. इससे राजेश एक्सपोर्ट्स, जो देश की सबसे बड़ी गोल्ड एक्सपोर्ट कंपनी है, को एक्सपोर्ट बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके शेयर 25 जुलाई को 198 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. भारत-UK व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन ने भारतीय गहनों पर लगने वाली 4 फीसदी ड्यूटी हटा दी है.