Groww Share क्रैश हुआ लेकिन बाजार में बन रहे हाई, India-US ट्रेड डील हुई तो और दौड़ेगा बाजार!
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार किया, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली. विदेशी निवेश की नई लहर और एनविडिया जैसी ग्लोबल टेक दिग्गज कंपनियों की मजबूत कमाई ने मार्केट सेंटिमेंट को काफी बेहतर किया. इसी सकारात्मक माहौल में सेंसेक्स 0.52 फीसदी बढ़कर 85632.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 26192 पर क्लोज हुआ. ग्लोबल स्तर पर भी टेक सेक्टर में तेजी ने भारतीय बाजार को मजबूती देने का काम किया.
हालांकि बाजार में पॉजिटिविटी के बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा Groww शेयर की गिरावट की रही. दो दिनों में लगभग 18 फीसदी की भारी गिरावट ने निवेशकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. लगातार बिकवाली के चलते Groww का शेयर प्राइस दबाव में रहा और इसने मार्केट में एक अलग तरह की अनिश्चितता पैदा की. आज बाजार की नजर इंडिया–अमेरिका ट्रेड डील पर भी टिकी हुई है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो भारतीय बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है.
More Videos
Goldman Sachs Report: अगले दशक में भारत देगा सबसे ज्यादा Equity Returns
ADAG ग्रुप का मास्टरस्ट्रोक: कर्मचारियों को ₹10 में मिलेगा शेयर, बढ़ेगी मालिकाना हिस्सेदारी
Lenskart, Groww, Adani, TARIL, Vodafone, HAL, Bajaj Fin, Tata Motors CV में बड़ी हलचल




