डेटा सेंटर पर दांव लगा रही हैं देश की पुरानी कंपनियां, मजबूत है फंडामेंटल; 3 साल में 650 फीसदी का रिटर्न

भारत में डाटा सेंटर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. अगले तीन साल में देश की थर्ड पार्टी डाटा सेंटर क्षमता 1250 मेगावाट से बढ़कर 2500 मेगावाट तक पहुंच सकती है. रेलवे से लेकर रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग कंपनियां अब डिजिटल की नई फैक्ट्रियां बना रही हैं. रेलटेल, अनंत राज और L&T जैसी कंपनियां अपने मजबूत फंडामेंट और विस्तार योजनाओं के साथ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दे रही हैं.

भारत में डाटा सेंटर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. Image Credit: CANVA

Indian Data Centre Stocks: भारत में डाटा सेंटर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले तीन साल में देश की थर्ड पार्टी डाटा सेंटर क्षमता 1250 मेगावाट से बढ़कर करीब 2500 मेगावाट तक पहुंच सकती है. इसके लिए करीब 90000 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है. दिलचस्प बात यह है कि इस बूम को सिर्फ टेक कंपनियां नहीं, बल्कि देश की पुरानी इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल कंपनियां भी आगे बढ़ा रही हैं. रेलवे से लेकर रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग कंपनियां अब डिजिटल युग की नई फैक्ट्रियां बना रही हैं. तो आइए ऐसे ही 3 कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो अलग बैकग्राउंड से होकर भी भारत के डिजिटल सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. अगर इन कंपनियों पर दांव लगाया जाएगा, तो लंबे समय में यह निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

RailTel

रेलटेल ने एक रेलवे PSU के रूप में शुरुआत की थी, और अब यह खुद को एक हाइब्रिड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में बदल रही है. कंपनी के पास पहले से दो टियर-III डाटा सेंटर गुरुग्राम और सिकंदराबाद में हैं. अब यह देशभर में 5 से 10 एज डाटा सेंटर खोलने जा रही है, और अगले तीन साल में 100 छोटे एज साइट्स विकसित करने की योजना है. साथ ही नोएडा में 30 मेगावाट की बड़ी परियोजना पर काम हो रहा है.

रेलटेल के वित्तीय आंकड़े इसके मजबूत रिवेन्यू ग्रोथ को दिखाते हैं. कंपनी की कुल इनकम FY23 में 1980.67 करोड़ से बढ़कर FY25 में 3551.04 करोड़ हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 187.38 करोड़ से बढ़कर 299.81 करोड़ तक पहुंचा. हालांकि, विस्तार योजनाओं के चलते मार्जिन पर दबाव दिखा है. EBITDA मार्जिन FY23 के 20.79 फीसदी से घटकर FY25 में 16.48 फीसदी पर आ गया, जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन 9.46 फीसदी से घटकर 8.44 फीसदी रह गया.

Railtel Corporation of India Ltd का शेयर 3 अक्टूबर 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 388 के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 12438 करोड़ है. स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 479 और लो 265 रहा. इसका वर्तमान P/E रेशियो 39.0 है, जबकि बुक वैल्यू 62.3 है. डिविडेंड यील्ड 0.74 फीसदी है. कंपनी का ROCE 21.8 फीसदी और ROE 16.5 फीसदी है. इसका फेस वैल्यू 10 प्रति शेयर है. कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 261 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Anant Raj

अनंत राज रियल एस्टेट कंपनी के रूप में जानी जाती थी, लेकिन NCR में जमीन की कमी को अवसर बनाकर उसने डाटा सेंटर सेक्टर में कदम रखा. मानेसर और पंचकुला में 28 मेगावाट की कैपेसिटी लाइव है. कंपनी का लक्ष्य FY27 तक इसे बढ़ाकर 63 मेगावाट करना है, और 2030 के शुरुआती दशक में 300 मेगावाट से ज्यादा तक पहुंचना है. कंपनी ने ऑरेंज बिजनेस के साथ क्लाउड सर्विसेज के लिए साझेदारी भी की है.

अनंत राज के वित्तीय नतीजे पिछले तीन वर्षों में मजबूत ग्रोथ दिखाते हैं. कंपनी की कुल इनकम FY23 में 648.7 करोड़ से बढ़कर FY25 में 1301.80 करोड़ तक पहुंची. इसी अवधि में EBITDA 177.27 करोड़ से बढ़कर 287.13 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 106.62 करोड़ से बढ़कर 219.16 करोड़ तक पहुंचा.

कंपनी का मार्केट कैप 24708 करोड़ है. इसके शेयर शुक्रवार को 2.97 फीसदी की तेजी के साथ 720 पर बंद हुए. इसके 52 हफ्तों का हाई 948 और लो 366 रहा. स्टॉक का P/E रेशियो 53.7 है. कंपनी का ROCE 11.2 फीसदी और ROE 10.9 फीसदी है. शेयर का फेस वैल्यू 2 प्रति शेयर है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 649 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- कूड़े से कमाई…रीसाइक्लिंग मार्केट में तेजी का फायदा उठा रही ये 8 कंपनियां; एक ने तो दिया 12727% का रिटर्न

L&T

लार्सन एंड टूब्रो यानी एल एंड टी एयरपोर्ट, मेट्रो और रिफाइनरी जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए जानी जाती है. अब यह अपनी इंजीनियरिंग ताकत को डाटा सेंटर मार्केट में ला रही है. मुंबई और चेन्नई में 30 मेगावाट क्षमता के साथ कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है. 2027 तक लक्ष्य 150 मेगावाट क्षमता का है. ग्लोबल कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर की संभावना भी जताई गई है.

FY23 में कंपनी का रिवेन्यू 648.7 करोड़ था, जो FY24 में बढ़कर 896.69 करोड़ और FY25 में 1301.80 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं, नेट प्रॉफिट FY23 के 106.62 करोड़ से बढ़कर FY25 में 219.16 करोड़ तक पहुंच गया. नेट प्रॉफिट मार्जिन FY23 के 16.44 फीसदी से FY24 में 14.5 फीसदी तक गिरा, लेकिन FY25 में सुधार के साथ 16.84 फीसदी तक पहुंच गया.

L&T Technology Services Ltd का शेयर 3 अक्टूबर को 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 4290 के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 45465 करोड़ है, और स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 5647 तथा लो 3855 रहा. कंपनी का ROCE 28.3 फीसदी और ROE 22.2 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 254 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.