87% डिस्काउंट पर मिल रहा गुजरात के इस कंपनी का स्टॉक, 1 महीने में 111% की तेजी, शेयर बना रॉकेट
सितंबर में भारतीय शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच Mercury Trade Links का स्मॉल-कैप स्टॉक चर्चा में रहा. 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यह लगातार अपर सर्किट लगाता रहा. पिछले एक महीने में इसके शेयर में 111 फीसदी से अधिक की शानदार बढ़त दर्ज की गई, जिससे मंदी के दौर का अंत हुआ.

Mercury Trade Links Trades on 87% Discount: सितंबर महीने में भारतीय शेयर बाजार में खूब उतार-चढ़ाव दिखा. तेजी और गिरावट के इस तुफान में भी कुछ ऐसे स्मॉल-कैप स्टॉक रहे हैं, जिस पर निवेशक टूट पड़े. इन्हीं में से एक नाम है Mercury Trade Links. 11 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक लगातार इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा रहा. साथ ही पिछले एक महीने में इसके शेयर में 111 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस उछाल के बाद इस शेयर में मंदी का वह दौर खत्म हो गया जो लंबे समय से चल रहा था.
87% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
पिछले 1 महीने Mercury Trade Links के शेयरों में रैली आई है. इस तेजी में निवेशकों को इसके शेयर 87 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर मिल रहा है क्योंकि अभी यह अपने 52 वीक हाई से 87 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: VISA देने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 1400% रिटर्न, एक लाख बना 1400000,1 साल में किया 3 अधिग्रहण
Mercury Trade Links के शेयरों का मौजूदा हाल
बुधवार को इसके शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जिसके बाद ये 13.24 रुपये पर पहुंच गया. पिछले तीन महीने में इस शेयर में लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 6 महीने में 30 फीसदी और 1 साल में 69 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि तीन साल में निवेशकों का पैसा 490 फीसदी बढ़ा तो वहीं 5 साल में 519 फीसदी की तेजी आई.

क्या करती है कंपनी?
Mercury Trade Links एक अहमदाबाद स्थित भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी. यह मुख्य रूप से कृषि से जुड़े उत्पादों जैसे उर्वरक, बीज, खाद और कीटनाशकों के आयात-निर्यात तथा ट्रेडिंग का कार्य करती है. Mercury Trade Links बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 1383.04 लाख रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया.
यह भी पढ़ें: पिछले एक महीने में Adani Green के शेयर ने भरी उड़ान, बढ़ गई है कंपनी क्षमता; जानें- कैसा है फंडामेंटल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रिवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?

FUTURES & OPTIONS ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, Nifty 50 व Nifty Bank कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज बदले, इस तारीख से होंगे लागू
