GST कटौती से इस विंड एनर्जी स्टॉक को मिलेगी रफ्तार, इतना जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने लगाया ठप्पा!

कंपनी की अनुमानित EPS 5.10–7 रुपये रहने की उम्मीद है. मौजूदा स्तर पर शेयर का P/E करीब 21 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से सही है. Yes Securities ने Inox Wind पर Buy की रेटिंग दी है और 190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

Inox Wind Image Credit: Canva, tv9

Inox Wind का शेयर कल, 4 सितंबर को लाल निशान में बंद हुआ और 0.32 फीसदी गिरकर 144.25 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे बेसिस पर भी स्टॉक 0.32 फीसदी कमजोर दिखा. बीते एक हफ्ते में इसने 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में 19.3 फीसदी की गिरावट और एक साल में 34.35 फीसदी की गिरावट आई है. सितंबर 2024 में यह 260 रुपये के स्तर पर पहुंचा था और फिलहाल अपने शिखर से करीब 43 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें ऐसे तमाम ट्रिगर हैं जो इसको गति दे सकते हैं.

ट्रिगर्स

वैल्यूएशन

कंपनी की अनुमानित EPS 5.10–7 रुपये रहने की उम्मीद है. मौजूदा स्तर पर शेयर का P/E करीब 21 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से सही है.

सोर्स-मनी9 यट्यूब चैनल

ब्रोकरेज हाउस की राय

Yes Securities ने Inox Wind पर Buy की रेटिंग दी है और 190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

कैसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?

इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर

क्या करती है कंपनी?

Inox Wind Limited भारत की प्रमुख विंड एनर्जी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है. यह IPPs (Independent Power Producers), यूटिलिटीज, सरकारी कंपनियों (PSUs), कॉर्पोरेट्स और रिटेल निवेशकों तक को सेवाएं देती है. इस वजह से Inox Wind को पवन ऊर्जा सेक्टर में एक फुली इंटीग्रेटेड प्लेयर माना जाता है, यानी यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इंस्टॉलेशन और बिजली उत्पादन तक की पूरी चेन पर काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.