ये भारतीय कंपनी अब अंतराष्ट्रीय बाजारों में मचाएगी तहलका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹10 से कम

तिमाही आधार पर स्टॉक 6.9 फीसदी चढ़ा है, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 6.76 फीसदी की गिरावट रही है. शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से लगभग 34.91 फीसदी नीचे है. बीते 5 साल में इसने 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. Q1 FY25-26 के नतीजों के अनुसार कंपनी ने 301.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 7.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 17.13 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. इसका मौजूदा P/E अनुपात 30.25 है.

10 रुपये से कम का शेयर! Image Credit: Canva

Penny Stock: Foods Limited (SFL) का शेयर एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने जर्मनी की Foodtech Solutions GmbH के साथ एक अहम समझौता (MoU) साइन किया है. यह डील चावल के स्टोरेज, प्रिजर्वेशन और प्रीमियम स्मोक टेक्नोलॉजी को भारत में लाने पर केंद्रित है. कंपनी का लक्ष्य है कि इनोवेटिव सॉल्यूशंस को अपनी पारंपरिक ऑर्गेनिक और बासमती राइस प्रोडक्शन में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मजबूत उपस्थिति बनाई जाए. शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से लगभग 34.91 फीसदी नीचे है.

टेक्नोलॉजी से बढ़ेगी मांग

MoU के तहत दो प्रमुख टेक्नोलॉजी लाने की योजना है. पहली CO₂-बेस्ड स्टोरेज सिस्टम, जिसमें रीयूजेबल कोकून्स का उपयोग होगा, जिससे बिना केमिकल प्रिज़र्वेटिव्स के चावल लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रहेंगे. दूसरी स्मोक जेनरेटर टेक्नोलॉजी, जो चावल को प्रीमियम स्मोकी फ्लेवर देगी. इस फ्लेवर की खास मांग यूरोप, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अमेरिका जैसे बाजारों में है.

रणनीतिक बढ़त

यह साझेदारी Sarveshwar Foods के प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूती देगी और कंपनी को ग्लोबल मार्केट में अलग पहचान दिलाएगी. साथ ही, कंपनी एक्सपोर्ट ग्रोथ तेज करना, कंज्यूमर ट्रस्ट बढ़ाना और नए अवसरों को भुनाना चाहती है. यह MoU कंपनी की इनnovation, sustainability और global competitiveness की दीर्घकालिक रणनीति से मेल खाता है.

सोर्स-NSE

स्टॉक परफॉर्मेंस

कल के कारोबार में Sarveshwar Foods का शेयर 0.91 फीसदी गिरकर 7.59 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 0.26 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की है. तिमाही आधार पर स्टॉक 6.9 फीसदी चढ़ा है, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 6.76 फीसदी की गिरावट रही है. शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से लगभग 34.91 फीसदी नीचे है. बीते 5 साल में इसने 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर

वित्तीय स्थिति

सितंबर 4, 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 932.6 करोड़ रुपये है. हाल ही में Sarveshwar Foods ने 1 स्टॉक स्प्लिट (10:1) और 1 बोनस शेयर (2:1) का ऐलान 15 सितंबर, 2023 को किया था.

Q1 FY25-26 के नतीजों के अनुसार कंपनी ने 301.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 7.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 17.13 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. इसका मौजूदा P/E अनुपात 30.25 है.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव

कंपनी प्रोफाइल

Sarveshwar Foods की स्थापना अगस्त 2004 में Sarveshwar Overseas Private Limited के रूप में हुई थी. अप्रैल 2010 में नाम बदलकर Sarveshwar Organic Foods Pvt. Ltd. किया गया और जून 2015 में इसे Sarveshwar Foods Limited पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया गया. कंपनी का मुख्यालय जम्मू-कश्मीर में है. यहां पर कंपनी के पास दो जर्मन बूलर राइस मिलिंग प्लांट, पारबॉयलिंग प्लांट, 300000 वर्गफुट वेयरहाउसिंग, और 24 एकड़ जमीन पर पैकेजिंग फैसिलिटी मौजूद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.