इस सोलर कंपनी को NTPC से मिला ₹8.22 का ऑर्डर, DRDO के लिए बनाएगी ये 3 प्रोजेक्ट, शेयर में दिख सकती है हलचल
Solarium Green Energy को एनटीपीसी विद्युत से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके तहत उसे 3 प्रोजेक्ट डेवलप करना है. कंपनी ने 4 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. इस नए ऑर्डर से कंपनी की पकड़ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में और मजबूत होगी. इसके चलते शेयरों में भी उछाल आने की संभावना है.
Solarium Green Energy share price: सोलर कंपनी सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) तेजी से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इसके कारोबार विस्तार में एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (NVVN) से मिला नया ऑर्डर चार चांद लगा सकता है. कंपनी को ₹8.22 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है, जिसमें उसे तीन रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स तैयार करने होंगे. इस नए ऑर्डर से कंपनी काफी उत्साहित है, इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख सकता है. इसलिए इसमें होने वाली हलचल पर निवेशक अपनी नजर बनाए रखें.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में 4 सितंबर को दी जानकारी में बताया कि उसे एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड से ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट्स पूरे भारत में 201-1000 kW की ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर PV परियोजनाओं के लिए EPC रेट कॉन्ट्रैक्ट के लिए हैं. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित गर्ग का कहना है कि ये ऑर्डर कंपनी के कस्टमर बेस को बढ़ाने और लंबी अवधि में मुनाफे को मजबूती देने में मदद करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स सोलारियम को रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होंगे.
कौन-से हैं प्रोजेक्ट
- Solarium Green Energy को मिला पहला प्रोजेक्ट चेन्नई में DRDO के लिए 1000 kW का रूफटॉप सोलर प्लांट है, जिसकी कीमत लगभग 3.48 करोड़ रुपये है.
- इसमें उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, सिविल वर्क्स, सुरक्षा प्रावधान और 10 साल की व्यापक ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सेवा शामिल है, जिसकी कीमत 63.62 लाख रुपये है. इस प्रोजेक्ट को 120 दिनों में पूरा करना है.
- दूसरा ऑर्डर विशाखापत्तनम में DRDO के लिए 860 kW का रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट है, जिसकी वैल्यू 2.99 करोड़ रुपये है.
- इसमें 2.14 करोड़ रुपये की उपकरण सप्लाई, सिविल और संबद्ध कार्य, और 10 साल की O&M सेवाएं शामिल हैं, जिनकी कीमत 54.72 लाख रुपये है. इसे भी 120 दिनों में पूरा करना है.
- तीसरा प्रोजेक्ट चांदीपुर में DRDO के लिए 505 kW का रूफटॉप सोलर प्लांट है, जिसकी कीमत 1.76 करोड़ रुपये है.
- इसमें सप्लाई, इंस्टॉलेशन, संबद्ध कार्य और 10 साल की O&M सेवा शामिल है, जिसकी कीमत 32.13 लाख रुपये है. इसकी समय सीमा भी 120 दिन है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
Solarium Green Energy के शेयरों की वर्तमान कीमत 374 रुपये है. एक महीने में ये 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. जबकि एक साल में इसने 85 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: एथनॉल पर हरी झंडी से शुगर स्टॉक्स को लगे पंख, Shree Renuka से लेकर Balrampur Chini तक ये 4 शेयर भर सकते हैं झोली
कंपनी की ताकत
2018 में स्थापित सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक व्यापक सोलर एनर्जी प्रोवाइडर है, जो सोलर पावर प्लांट्स के डिजाइन, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग से लेकर ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक का काम करती है. कंपनी रिहायशी, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और सरकारी क्षेत्रों में सेवाएं देती है. इसके अलावा, यह PV मॉड्यूल्स, इनवर्टर्स और मीटर्स जैसे जरूरी सोलर कंपोनेंट्स का डिस्ट्रिब्यूशन भी करती है. कंपनी का मार्केट कैप 780 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.