रेलवे का मिला ₹120 करोड़ का ऑर्डर, गोली की रफ्तार से भागे शेयर, 8357% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, बोनस की भी सौगात

GHV Infra Projects को रेलवे स्‍टेशन के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जिससे शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर बांटने और स्‍टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है. इसकी वजह से भी शेयरों में तेजी बनी हुई है. 5 साल में इसने जबरदस्‍त मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

GHV Infra Projects Image Credit: freepik

GHV Infra Projects Limited share price: EPC (इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण) कंपनी GHV Infra Projects Limited के शेयर गोली की रफ्तार से भाग रहे हैं. इसके पीछे कई वजह है. पहला तो कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर की सौगात देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर चुकी है. वहीं दूसरा यह कि कंपनी स्‍टॉक स्प्लिट भी करेगी. इतना ही नहीं GHV Infra को हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्‍ट भी मिला है, जो ₹120 करोड़ का है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि उसे एक बड़ा घरेलू सबकॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसकी कीमत लगभग ₹120 करोड़ है. यह कॉन्ट्रैक्ट GHV (India) Private Limited से मिला है. जिसके तहत South Eastern Railway के लिए झारखंड में एक रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट किया जाएगा. इस काम को तीन साल में पूरा करना होगा.

पहले भी मिले बड़े प्रोजेक्‍ट

इससे पहले कंपनी को Valor Estate Limited से मुंबई के मलाड (ईस्ट) इलाके में PAP और पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल चुका है. यह प्रोजेक्ट ₹2,000 करोड़ का है जिसमें GHV Infra Projects पार्टनर के तौर पर काम करेगी. प्रोजेक्ट की समयसीमा 60 महीने है.

शेयरों ने दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

कंपनी को ऑर्डर मिलते ही GHV Infra के शेयरों में अच्‍छा उछाल देखने को मिल रहा है. 4 सितंबर को इसके शेयर 1401 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि ये 1368.10 रुपये पर बंद हुए. बीते 3 महीने में ये शेयर 91 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस की सौगात

कंपनी अपने शेयरों को 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यानी ₹10 फेस वैल्यू के एक शेयर को दो टुकड़ों में बांटा जाएगा, जिससे इसकी फेस वैल्‍यू ₹5 हो जाएगी. यह कदम शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और उन्हें रिटेल निवेशकों के लिए किफायती बनाने के लिए उठाया गया है. इतना ही नहीं कंपनी 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करेगी, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 तय की गई है.

यह भी पढ़ें: एथनॉल पर हरी झंडी से शुगर स्‍टॉक्‍स को लगे पंख, Shree Renuka से लेकर Balrampur Chini तक ये 4 शेयर भर सकते हैं झोली

शेयर ने दिया 8357% का जबरदस्त रिटर्न

GHV Infra Projects का मार्केट कैप ₹1972 करोड़ है. इसमें से 73.98% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है जबकि 26.02% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. कंपनी के शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर ₹19.78 से बढ़कर ₹1,401 तक का सफर तय किया है. इस शेयर ने निवेशकों को 5 साल में 8357% का छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है.

क्‍या करती है कंपनी?

GHV Infra Projects Limited की शुरुआत 1976 में Sindu Valley टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के रूप में हुई थी. लेकिन कंपनी ने 30 जुलाई 2024 को अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में बदलाव किया. अब कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर पूरा फोकस करती है. 2 दिसंबर 2024 को कंपनी का नाम बदलकर GHV Infra Projects Limited कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.