Kotak Mahindra 21 नवंबर को करेगा बड़ा ऐलान! शेयरधारकों के लिए आ सकता है दूसरी बार स्टॉक स्प्लिट का फैसला
कोटक महिंद्रा बैंक ने 14 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई फाइलिंग में बताया कि वह 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगा और इसी बैठक में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. अभी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है और बैंक इसी फेस वैल्यू को कम करने का प्रस्ताव देखेगा.
Kotak Mahindra Bank stock split: कोटक महिंद्रा बैंक अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ा ऐलान करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर बाजार में काफी उत्सुकता बनी हुई है. बैंक ने 14 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई फाइलिंग में बताया कि वह 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगा और इसी बैठक में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. अभी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है और बैंक इसी फेस वैल्यू को कम करने का प्रस्ताव देखेगा.
रिकॉर्ड डेट अभी हुई है तय
स्टॉक स्प्लिट होने पर शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जबकि प्रति शेयर कीमत कम हो जाती है. इससे नए या छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है. हालांकि, निवेशक की कुल वैल्यू में कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कीमत भले घटे, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. फिलहाल बैंक ने यह नहीं बताया है कि स्टॉक स्प्लिट किस रेश्यो में होगा और रिकॉर्ड डेट कब तय की जाएगी. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस तक शेयरहोल्डर रजिस्टर में आपका नाम होना जरूरी होता है ताकि आप स्टॉक स्प्लिट का फायदा ले सकें.
साल 2010 में किया था स्टॉक स्प्लिट
अनुमान है कि 21 नवंबर की बोर्ड मीटिंग में ही बैंक स्टॉक स्प्लिट का रेश्यो और रिकॉर्ड डेट दोनों की जानकारी भी दे सकता है. अगर यह स्टॉक स्प्लिट घोषित होता है, तो यह कोटक महिंद्रा बैंक के इतिहास में दूसरा मौका होगा जब इसके शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटा जाएगा. इससे पहले बैंक ने साल 2010 में स्टॉक स्प्लिट किया था, जब उस समय शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये था और बैंक ने इसे 2:1 के रेश्यो में स्प्लिट किया था. यानी 10 रुपये वाले एक शेयर को बांटकर 5–5 रुपये के दो शेयर बना दिए गए थे. उस स्प्लिट के बाद यह पहला मौका है जब बैंक इस तरह का कदम उठाने पर विचार कर रहा है.
शेयरों का क्या है हाल
कोटक महिंद्रा बैंक भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इससे यह देश के बड़े वित्तीय संस्थानों में शामिल होता है. बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है और शेयर बाजार में इसकी स्थिर उपस्थिति बनी रहती है. 14 नवंबर 2025 को बैंक के शेयर 2075.15 रुपये पर बंद हुए और पूरे दिन यह लगभग बिना बदलाव के, यानी फ्लैट रहा. स्टॉक स्प्लिट की खबरें आने के बाद कई निवेशक और मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर स्प्लिट होता है तो शेयर की कीमत नीचे आने से इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ सकती है और शेयर बाजार में इसकी तरलता भी बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन तेल का हुआ रिकॉर्ड इंपोर्ट; कीमत बढ़ने से लागत में आई 22 फीसदी की बढ़ोतरी
Latest Stories
Ashish Kacholia वाला Z-Tech स्टॉक में उछाल, Ghaziabad Authority से मिला 16.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर
IPO फंड के गलत इस्तेमाल की खबर से 11% टूटा इस रेलवे कंपनी का शेयर, कंपनी ने कहा- ‘सब आरोप गलत’
Oil India Q2 Results: नेट प्रॉफिट में 28% QoQ उछाल, ₹3.50 का डिविडेंड, दबाव में EBITDA मार्जिन
FIIs की रिकॉर्ड सेलिंग, जबरदस्त खरीदारी के साथ DIIs ने संभाला मोर्चा; जानें कैसा था सेक्टोरल परफॉर्मेंस
