Market Outlook 20 Nov: बाजार में बुल्स का तगड़ा कमबैक, निफ्टी 26100 की दीवार तोड़ने के करीब, F&O में क्या हो आपकी स्ट्रेटजी
बाजार में बुल्स की दमदार वापसी के साथ निफ्टी 26,053 पर बंद हुआ और 26100 के क्रूशियल हर्डल के बेहद करीब पहुंच गया. आईटी सेक्टर की जोरदार रैली, PSU Banks की मजबूती और मिडकैप में रिकवरी ने सेंटिमेंट को सपोर्ट दिया. एक्सपर्ट का मानना है कि 26100 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट की ओर बढ़ सकता है.
निफ्टी बुधवार को शुरुआती कमजोरी के बाद जबरदस्त रिकवरी करते हुए 0.55 फीसदी तेजी के साथ 26,053 पर बंद हुआ. इस तरह बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही कुछ सेक्टोरल इंडेक्स में बुल्स का दबदबा रहा. हालांकि, इस दौरान निफ्टी की एडवांस डिक्लाइन रेश्यो के आधार पर देखा जाए, तो निफ्टी की ब्रेड्थ कमजोर हुई है. SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक निफ्टी ने 25855 से 25875 के बीच नया सपोर्ट जोन तलाशा है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स के साथ ही मेजर इंडेक्स में बैंक, आईटी और ऑटो में तेजी का रुख रहा. लेकिन, इसके बाद भी निफ्टी 500 में 287 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए, जो बाजार की कमजोर अंडरटोन को दिखाते हैं.
लॉन्ग बुल कैंडल दे रही भरोसा
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी के डे चार्ट पर बनी लॉन्ग बुल बुल कैंडल संकेत दे रही है कि इंडेक्स अब 26100 के क्रूशियल हर्डल को लांघने के लिए तैयार है. बुधवार का लो 25856 अब नया हायार बॉटम माना जा रहा है, जो ट्रेंड को और मजबूत बनाता है. शेट्टी के मुताबिक 26100 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में अगली तेजी 26300 से 26400 का रास्ता खोल सकती है.
52वीक हाई रीक्लेम
Angel One के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव के चीफ मैनेजर ओशो कृष्णन ने कहा कि ग्लोबल कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजारों ने बेहद मजबूत रिकवरी दिखाई. आईटी शेयरों की आक्रामक खरीदारी ने सेंटिमेंट को मजबूती दी और निफ्टी ने दिन का अंत 26050 के आसपास किया. कृष्णन के मुताबिक निफ्टी अब मेक-ऑर-ब्रेक जोन में है. 26100 का निर्णायक ब्रेकआउट मिलते ही बाजार पहले 26277 के लाइफटाइम हाई तक और फिर अनचार्टेड टेरिटरी में जा सकता है. शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 25950–25900 है, जबकि पोजिशनल सपोर्ट 25800 पर स्थिर है. रणनीति फिलहाल ‘बाय ऑन डिप्स’ की ही रहेगी.
बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न हुआ बेअसर
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने मंगलवार के हाई 26029 को पार करके बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न को बेअसर कर दिया है. अब इंडेक्स 26100 की क्रिटिकल दीवार के बेहद करीब है. शाह के अनुसार यह स्तर मजबूती से पार होते ही निफ्टी नया ऑल-टाइम हाई 26277 तोड़ सकता है. इमीडिएट सपोर्ट 25856, जबकि अगला अहम लेवल 24740 माना गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Groww के शेयर में भारी गिरावट के बाद क्या करें निवेशक, Buy-Sell या Hold… कौन सा दांव सही? जानें- एक्सपर्ट की राय
विल्मर ने AWL में खरीदी 13 फीसदी हिस्सेदारी, 275 रुपये के भाव पर 168958219 इक्विटी शेयरों की हुई बिक्री
इस कंपनी को मिला 300 सोलर वाटर पंप का सरकारी ठेका, 2 महीने में होगी डिलिवरी; जानें कैसा है शेयर का हाल
