तिमाही रिजल्ट और कॉर्पोरेट एक्शन तय करेंगे अगले सप्ताह बाजार की चाल, RIL से लेकर NTPC तक इन शेयरों पर रहेगी नजर
अगले सप्ताह भारतीय शेयर मार्केट में कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे और कॉर्पोरेट एक्शन से बाजार का रुख तय होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा का नया AI ज्वाइंट वेंचर सुर्खियों में रहेगा, जबकि NTPC, इंफोसिस, L&T, अडानी ग्रीन, IOC और SAIL जैसी कंपनियां अपने Q2 FY26 रिजल्ट पेश करेंगी.
Share Market: भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के छोटे कारोबारी सप्ताह का समापन हो गया है. इस दौरान कई कंपनियों में हलचल देखने को मिली है. अब निवेशकों की नजर अगले सप्ताह पर टिकी हुई है. अगले सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, कॉर्पोरेट एक्शन और कुछ बड़ी व्यावसायिक घोषणाएं कई शेयरों को चर्चा में ला सकती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस, मझगांव डॉक और NTPC जैसे स्टॉक निवेशकों के फोकस में रहने वाले हैं.
रिलायंस और मेटा का AI ज्वाइंट वेंचर
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अगले सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने की उम्मीद है. कंपनी ने वैश्विक टेक दिग्गज मेटा के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है. RIL की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस इंटेलिजेंस ने ‘रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (REIL)’ नाम की एक नई यूनिट शामिल की है, जो मेटा की सहायक कंपनी फेसबुक ओवरसीज इंक के साथ मिलकर JV कंपनी के रूप में काम करेगी.
यह नया उद्यम एंटरप्राइज AI सर्विस के विकास और वितरण पर केंद्रित होगा. इस समझौते के तहत दोनों भागीदारों की ओर से लगभग 855 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है. रिलायंस इंटेलिजेंस इस JV में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक होगा, जबकि फेसबुक के पास 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. यह कदम RIL के AI और डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
तिमाही नतीजों की भरमार
अगले सप्ताह कई भारी-भरकम कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), लार्सन एंड टूब्रो (L&T) और NTPC जैसी कंपनियां अपने सितंबर महीने को समाप्त हुई तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी करेंगी.
कॉर्पोरेट एक्शन और अन्य अहम घोषणाएं
- इंफोसिस: बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आगामी सप्ताह में इंफोसिस, REC, कोफोर्ज, लॉरस लैब्स और 360 ONE WAM जैसे स्टॉक कॉर्पोरेट एक्शन जैसे डिविडेंड या बोनस शेयर के लिए एक्स-डेट पर होंगे.
- NTPC: NTPC ने पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 (800 MW) के ट्रायल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही NTPC समूह की कुल स्थापित क्षमता 84,849 MW हो गई है.
- भारत रसायन लिमिटेड: कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
- HUDCO: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ 5,000 करोड़ रुपये के प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पार्टनरशिप करने के लिए भागीदारी की है.
- ई-क्लर्क्स सर्विसेज: कंपनी के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें: EatFit और CakeZone चलाने वाली कंपनी ला रही IPO, 2 वर्ष में दोगुनी हुई कमाई; जानें क्या है इश्यू साइज
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.