Meesho की एंट्री से निवेशकों की लगी लॉटरी, शेयर 46% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट, जानें कितना हुआ मुनाफा
Meesho के शेयर 10 दिसंबर को एनएसई और बीएसई दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गए हैं. इसका आगाज धमाकेदार हुआ है. मीशो के शेयरों की लिस्टिंग इसके जीएमपी अनुमान से भी ज्यादा रही, जिससे निवेशकों को बंपर फायदा हुआ. तो कितने प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, चेक करें डिटेल.
Meesho IPO: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Meesho Limited ने शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू किया है. 10 दिसंबर को Meesho के शेयर ने NSE पर अपने IPO प्राइस ₹111 के मुकाबले 46.40% प्रीमियम के साथ ₹162.50 पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर भी शेयर 45.23% प्रीमियम के साथ ₹161.20 पर लिस्ट हुआ. शानदार लिस्टिंग से निवेशकों की लॉटरी लग गई.
GMP अनुमान से ज्यादा पर लिस्ट
Meesho के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीदों से भी बेहतर हुई. इंवेस्टरगेन के मुताबिक Meesho का GMP 10 दिसंबर को ₹43 दर्ज किया गया था, जो लगभग 38.7% लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था, मगर मार्केट डेब्यू इससे भी ज्यादा प्रीमियम पर हुआ, जिससे निवेशक गदगद हैं.
कितना हुआ मुनाफा?
Meesho IPO के एक लॉट में 135 शेयर थे. इसका प्राइस बैंड 111 रुपये था. जिसके लिए 14,175 रुपये का निवेश जरूरी था. चूंकि ये 46.40% प्रीमियम के साथ ₹162.50 पर लिस्ट हुआ. इस लिहाज से इसके एक लॉट में निवेशकों को करीब 7,695 रुपये का फायदा हुआ.
यह भी पढ़ें: ₹50 से कम का रेलवे स्टॉक उगल रहा सोना, 5 साल में दिया 5000% से ज्यादा का रिटर्न, अब नार्थईस्ट से झटका बड़ा ऑर्डर
धांसू सब्सक्रिप्शन
SoftBank समर्थित Meesho ने अपने IPO में जबरदस्त निवेशक उत्साह दिखाया, जिसमें ₹5,421 करोड़ के इश्यू को 79.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. तीन दिनों (3 दिसंबर से 5 दिसंबर) में कुल 21,96,29,80,575 शेयरों के लिए बोली लगी, जबकि कुल ऑफर केवल 27,79,38,446 शेयरों का था. IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹2,439 करोड़ जुटाए थे.
IPO साइज और कंपनी की योजना
Meesho IPO का प्राइस बैंड ₹105-111 तय किया गया था. IPO में ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,171 करोड़ के 10.55 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे.
Latest Stories
3 साल में 2900 फीसदी तक का रिटर्न, अब 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहें ये 4 दमदार स्टॉक्स; फोकस में रखें शेयर
डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
Vidya Wires की फीकी लिस्टिंग, Aequs ने धमाकेदार 13% प्रीमियम के साथ किया डेब्यू; देखें डिटेल
