एक इस्तीफा और पलट गया Meesho, शेयरों में लगातर 3 सेशन से गिरावट, 21 दिन में डूब गए ₹21,833 करोड़
Meesho के शेयर 18 दिसंबर के ऑल-टाइम हाई के बाद तेज दबाव में आ गए हैं और करीब तीन हफ्तों में भारी गिरावट दर्ज की है. इस गिरावट से कंपनी के मार्केट कैप लुढ़क गई है. मीशो के शेयरों में आई इस गिरावट की बड़ी वजह मैनेजमेंट टीम से एक सीनियर अधिकारी का एग्जिट माना जा रहा है.
Meesho Share price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 8 जनवरी को Hkh Meesho के शेयरों में करीब 5% की और गिरावट दर्ज की गई. जिससे शेयर लुढ़ककर 164.48 रुपये पर पहुंच गया, जो लगभग इसके लिस्टिंग प्राइस के करीब है. इसमें लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से नुकसान दर्ज किया जा रहा है. शेयरों के नीचे आने की बड़ी वजह कंपनी से एक सीनियर अधिकारी का इस्तीफा देना माना जा रहा है.
एक्सचेंज फाइलिंग में Meesho ने बताया कि कंपनी की जनरल मैनेजर बिजनेस और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल मेघा अग्रवाल ने 7 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की लिस्टिंग के बाद यह पहला बड़ा सीनियर एग्जिट माना जा रहा है. अब जनरल मैनेजर, यूजर ग्रोथ और कंटेंट कॉमर्स मिलन पार्टानी, जनरल मैनेजर कॉमर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कितने टूटे शेयर?
Meesho के शेयर दिसंबर के हाई लेवल से अब तक 35% से ज्यादा टूट चुके हैं. 18 दिसंबर को शेयर ने 254.40 रुपये का उच्च स्तर छुआ था, जिसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मीशो के शेयर 10 दिसंबर 2025 को 162 रुपये पर लिस्ट हुए थे. इसे करीब 46 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था.
कितने डूबे निवेशकों के पैसे?
18 दिसंबर को मीशो के शेयरों ने 254 रुपये का हाई छुआ था. उस वक्त इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार कर गया था. चूंकि 8 जनवरी को ये गिरकर 164 रुपये पर आ गया है. लिहाजा 21 दिनों में ये 35 फीसदी तक लुढ़क गया. इसने निवेशकों के ₹21,833 करोड़ डुबोए हैं.
पहले भी लगा लोअर सर्किट
8 जनवरी से एक दिन पहले भी शेयर 173 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा था. कंपनी के शेयरों के नीचे आने के पीछे मैनेजमेंट कंपनी से एग्जिट के अलावा एक महीने की शेयरहोल्डर लॉक-इन अवधि का खत्म होना भी माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10.99 करोड़ शेयर, यानी कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 2%, अब ट्रेडिंग के लिए योग्य हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली
बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका
डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल
