68 पैसे का स्टॉक 130 रुपये पार, महीने भर में ही 81 फीसदी चढ़ा, लगातार लग रहा अपर सर्किट
तीन महीनों में इस स्टॉक के रेट में 86 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, इस स्मॉल-कैप स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल्स की इंडस्ट्री में कारोबार करती है.
मर्करी ईवी-टेक के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी स्टॉक में पांच फीसदी का अपर सर्किट लगा. मर्करी ईवी-टेक के शेयरों में एक सप्ताह में 25 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. मर्करी ईवी-टेक ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 35 लाख रुपये में हैटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 70 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. मर्करी ईवी-टेक ने 30 सितंबर को बीएसई फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बैठक में हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 70 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी. यह 10 रुपये प्रति शेयर के 3,50,000 इक्विटी शेयरों के बराबर है, जिसकी कुल कीमत 35,00,000 रुपये है.
महीने भर में 81 फीसदी की उछाल
मर्करी ईवी-टेक के शेयर की कीमत में पिछले एक एक महीने में 81 फीसदी से अधिक की उछाल आई है. तीन महीनों में इस स्टॉक के रेट में 86 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, इस स्मॉल-कैप स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसने एक साल में 171 फीसदी से अधिक और तीन साल में 19,400 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने 38,900 फीसदी कका रिटर्न अपने निवेशकों को दियाा है.
68 पैसे 130 रुपये के पार
मर्करी ईवी-टेक का स्टॉक 30 सितंबर 2021 को यह स्टॉक 68 पैसे पर था और अब यह 130 रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. मंगलवार की सुबह 10:20 बजे मर्करी ईवी-टेक के शेयर बीएसई पर 132.60 पर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर ट्रेड हो रहा था.स्टॉक का 52-वीक का हाई प्राइस 143.8 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 44.02 रुपये है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल्स की इंडस्ट्री के सेक्टर में कारोबार करती है. मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड, जिसे पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में शामिल है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.