इन 13 माइक्रो कैप स्टॉक्स पर जमकर प्यार लुटा रही MF कंपनियां, 8 महीने में दे चुकी है 153% तक रिटर्न

वित्त वर्ष 2026 में भारतीय शेयर बाजार के माइक्रोकैप सेगमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया है. Nifty Microcap 250 इंडेक्स, Nifty50 से बेहतर रहा है. खासकर, म्यूचुअल फंड्स द्वारा पसंद किए गए 13 माइक्रोकैप स्टॉक्स 70 से 150 फीसदी तक उछले हैं, जिनमें से पांच मल्टीबैगर बन गए हैं.

Microcap multibagger stocks Image Credit: freepik

Microcap multibagger stocks: इस साल (FY26) भारत की सबसे छोटी लिस्टेड कंपनियों ने धमाकेदार शुरुआत की है. Nifty Microcap 250 इंडेक्स करीब 14 फीसदी चढ़ा है, जो Nifty50 के 10 फीसदी की तेजी से काफी आगे है. लेकिन असली कहानी तो कुछ चुनिंदा माइक्रोकैप शेयरों की है जिन्होंने कमाल कर दिया है. कुछ तो सिर्फ आठ महीने में मल्टीबैगर बन गए हैं. इस हाई-रिस्क सेगमेंट में भरोसा बढ़ाने के लिए इस रिपोर्ट में सिर्फ उन माइक्रोकैप स्टॉक्स को चुना गया है जिनमें 10 से ज्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पैसा लगाया है. ऐसे 188 स्टॉक मिले. इनमें से 13 स्टॉक FY26 में अब तक 70 फीसदी से 150 फीसदी तक चढ़ चुके हैं और साथ ही पांच ऐसे भी हैं जिसने तो निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है.

​Lumax Auto Technologies​

इस स्टॉक ने FY26 में अब तक 153 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस तेजी के बाद यह 540 रुपये से बढ़कर 1,367 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 17 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे अपने पोर्टफोलियो में रखा था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 1,071 करोड़ रुपये थी. बुधवार को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयर की कीमत 1397 रुपये था.

​Thyrocare Technologies​

इस स्टॉक ने FY26 में 134 फीसदी की छलांग लगाई है. यह 680 रुपये से बढ़कर 1,592 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 32 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया हुआ था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 1,348 करोड़ रुपये थी.

​Allied Blenders and Distillers​

इस कंपनी का शेयर FY26 में 117 फीसदी चढ़ा है. यह 306 रुपये से बढ़कर 665 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 31 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे चुना था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 763 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: NBCC, Adani Enterprises, CG Power समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें रडार पर!

​Tilaknagar Industries​

तिलकनगर के स्टॉक ने FY26 में 107 फीसदी का मुनाफा दिया है. यह 237 रुपये से बढ़कर 490 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 15 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें पैसा लगाया था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 271 करोड़ रुपये थी.

​MTAR Technologies​

​एमटीएआर टेक्नोलॉजीज​ कंपनी का शेयर FY26 में 102 फीसदी ऊपर चला गया है. यह 1,281 रुपये से बढ़कर 2,584 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 38 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे रखा था जिनकी कुल वैल्यू 1,766 करोड़ रुपये थी.

​India Glycols​

इस स्टॉक में FY26 में 96 फीसदी की तेजी आई है. यह 555 रुपये से बढ़कर 1,090 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया था जिनकी मार्केट वैल्यू 19 करोड़ रुपये थी.

​CarTrade Tech​

कंपनी का शेयर FY26 में 93 फीसदी ऊपर गया है. यह 1,645 रुपये से बढ़कर 3,181 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 40 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे चुना था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 1,207 करोड़ रुपये थी.

​Privi Speciality Chemicals​

इस कंपनी के स्टॉक ने FY26 में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह 1,705 रुपये से बढ़कर 3,235 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 11 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें पैसा लगाया था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 267 करोड़ रुपये थी.

​Sequent Scientific​

कंपनी का शेयर FY26 में 89 फीसदी चढ़ चुका है. यह 131 रुपये से बढ़कर 248 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 12 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे रखा था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 542 करोड़ रुपये थी.

​Le Travenues Technology​

स्टॉक ने FY26 में 89 फीसदी की तेजी दिखाई है. यह 142 रुपये से बढ़कर 268 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 34 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें निवेश किया था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 414 करोड़ रुपये थी.

​TD Power Systems​

कंपनी का शेयर FY26 में 87फीसदी ऊपर चला गया है. यह 411 रुपये से बढ़कर 766 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 64 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे अपने पोर्टफोलियो में रखा था जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 2,439 करोड़ रुपये थी.

​Yatharth Hospital & Trauma Care Services​

स्टॉक FY26 में 83फीसदी चढ़ा है. यह 425 रुपये से बढ़कर 777 रुपये हो गया है. अक्टूबर 2025 तक 15 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसमें पैसा लगाया था जिनकी कुल मार्कटे वैल्यू 527 करोड़ रुपये थी.

​The South Indian Bank​

बैंक का शेयर FY26 में 70 फीसदी का फायदा दे चुका है. यह 23 रुपये से बढ़कर 39 रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर 2025 तक 22 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इसे चुना था जिनकी कुल वैल्यू 1,021 करोड़ रुपये थी.

नोट – इस खबर में बताए गए शेयर की कीमत बुधवार को बाजार बंद के आधार पर नहीं है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.